बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
पांगी उदयपुर सड़क (SH-26) रोहली से काढू नाला के बीच ग्लेशियर गिरने से फंसे 119 लोगों को सकुशल रेस्कयू-मानव वर्मा
स्थानीय लोगों की मदद से 7 बच्चे 43 महिलाएं व 69 पुरूषों के ठहरनेव खाने पीने का किया उचित प्रबंध
न्यूज़ मिशन
उदयपुर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर उपमंडल में पांगी उदयपुर सड़क रोहली से काढू नाला में ग्लेशियर गिरने के कारण दोनों तरफ करीब 16 वाहन फंस गए थे । जिनमें से मनाली से पांगी के लिए 6 वाहन जबकि 9 वाहन पांगी से मनाली के लिए आधे रास्ते में फ़ंस गए थे ।जिसमें करीब 119 लोगों को रेस्कयू टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई घँटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पांगी उदयपुर सड़क मार्ग पर रोहली काढू में ग्लेशियर गिरने से यातायात अबरुद्ध हो गया था जिसमें डेढ दर्जन वाहनो में 119 लोगों को सुरक्षित रेस्कयू कर सुरक्षित जगह पहुँचाया हैं। उन्होंने कहा कि स्थाई लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को ठहरने व खाने पीने की उचित व्यवस्था की है जिसमें 7 बच्चे 43 महिलाएं व 69 पुरूष शामिल थे।उन्होंने कहा कि फिहलाल सड़क यातायात अबरुद्ध है ऐसे में इस सड़क पर यातायात करने से बचे और किसी भी सूचना के लिए आपदा प्रबंधन विभाग में संपर्क करें।