चंडीगढ़ में सजोबा रैली में मनाली के युवा सनी नेगी ने मारी बाज़ी
T 1 केटेगरी में द्वितीय स्थान व ओवरआल छटा स्थान किया हासिल
न्यूज़ मिशन
फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) द्वारा सजोवा रैली का आयोजन किया गया जिसमें फॉर व्हील ड्राइव, और बाइकर्स के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 26 गाडियां, 40 बाइकर्स ने हिस्सा लिया था । इस में मनाली निवासी सनी नेगी ने प्रतियोगिता में भाग लिया था इस प्रतियोगिता के लिए सनी नेगी ने काफी समय से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी, वह ऑफ रोड फोर व्हील ड्राइव के लिए अक्सर मनाली की राइटिंग रूट पर दिन रात मेहनत करते रहे और कहते हैं कि कोशिश करने वाले की हार नहीं होती है वही सनी नेगी ने कर दिखाया और इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ सनी नेगी ने देवभूमि कुल्लू का नाम रोशन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में कुल्लू मनाली के सन्नी नेगी ने T 1 केटेगरी में द्वितीय व ओवरआल छटा स्थान हासिल किया । गोर रहे जिला कुल्लू में युवाओं की एक टोली ने टीम गोली मनाली संस्था के नाम पर रेस्क्यू ऑपरेशन, रक्तदान शिविर व अन्य सामाजिक गतिविधियों में निस्वार्थ पिछले काफी सालों से सेवा दे रहे हैं , जिस दौरान यह अक्सर इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेते आए हैं ।सनी नेगी का कहना है कि टीम गोली मनाली एक युवाओं की ऐसी टोली है जो प्रशासन के साथ मिलकर सर्दियों में जहां बर्फ बारी में पर्यटक व आम जनता मुश्किल में होते है वहां पर निशुल्क रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते आए हैं और समय-समय पर देवभूमि कुल्लू में रक्त की कमी पड़ने पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करते हैं तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में यह अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते आए हैं ।सनी नेगी ने अपने इस कामयाबी को अपने परिवार व अपने टीम गोली के मित्रों को समर्पित किया है और उनका कहना है कि निकट भविष्य में भी टीम गोली मनाली इसी तरह देवभूमि का ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और अपनी निःस्वार्थ सेवाएं जारी रखते हुए आगे बढ़ते रहेंगे ।