कुल्लू, 5 मार्च,
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को सुबह 11 बजे बजट पर चर्चा करेंगे। सभी विधानसभाओं में एलईडी के माध्यम से आम इसमें लोग शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री लोगों से चर्चा भी करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। जिला कुल्लू में चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक एलईडी स्थापित की गई है जिसमें अटल सदन कुल्लू, शुभम होटल मनाली, अंबेडकर भवन बंजार तथा पंचायत समिति हाल में बड़ी एलइडी स्क्रीन आज स्थापित कर दी गई हैं।