कुल्लूबड़ी खबरराजनीति

प्रदेश का बजट समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में बदलाव लाएगा-गोविंद ठाकुर

मुख्यमंत्री के बजट पर वर्चुअल जन-संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

कुल्लू 06 मार्च।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये प्रस्तुत बजट को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सर्वहितैषी, विकासशील, समावेशी और समाज के प्रत्येक वर्ग के जीवन में बदलाव लाने वाला बताया। वह आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कटराईं में मुख्यमंत्री के वर्चुअल जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने चार सालों में प्रदेश के विकास और जन कल्याण के लिये 97 नई योजनाएं लाकर इन्हें धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में 12 नई योजनाओं को शामिल किया गया है। सभी योजनाओं के लिये उपयुक्त धनराशि का प्रावधान किया गया है ताकि इन्हें धरातल पर उतारकर जनमानस को लाभान्वित किया जा सके।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि पहली बार प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय दो लाख का आंकड़ा पार कर गई है। अब 60 साल आयु से उपर सभी लोगों को 1000 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा 850 रुपये पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये तथा 1500 से 1700 रुपये किया गया है। 65 साल आयु पूरी कर चुकी महिलाआंे, विधवाओं, एकल नारी, परित्यक्ता, दिव्यांगजन, कुष्ठ रोगी व ट्रांसजेण्डर की मासिक पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है। मजदूरों की दिहाड़ी में 50 रुपये की बढ़ौतरी करते हुए 350 रुपये किया गया है। आउटसोर्स पर 30 हजार कर्मियों को अब हर महीने 10500 रुपये वेतन मिलेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में 1700 रुपये की वृद्धि करके अब 9000 रुपये मासिक मिलेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना का लाभ 3.25 लाख महिलाओं को प्रदान किया गया। प्रदेश में कोई एक घर ऐसा नहीं जहां गैस का चूल्हा न हो। हिमकेयर योजना के तहत 2.40 लाख लोगों का मुफ्त उपचार करके 218 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। हिमकेयर कार्ड का अब एक साल के बजाए तीन साल बाद नवीकरण होगा। सहारा योजना में 19 हजार लोगों को हर महीने 3000 रुपये सहायता राशि प्रदान की जा रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन के प्लांट केवल दो थे जो अब 48 हैं। 60 वेंटिलेटर में केवल 32 कार्यशील थे और आज हमारी सरकार ने बढ़ाकर इन्हें 1014 कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल चिकित्सकों के 500 पद भरे जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाईल क्लिनिक वाहन उपलब्ध करवाएं जाएंगे जो गांव में घर-द्वार पर लोगों का उपचार करेंगे।
वर्चुअल जन संवाद कार्यक्रम को देखने के लिये जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार एलईडी स्क्रीनें स्थापित की गई थी जहां प्रत्येक जगह पर 800 से 1000 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मनाली विधानसभा के कटराईं में रजनी ठाकुर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री ठाकुर दास व देवेन्द्र ठाकुर, अध्यक्ष पंचायत समिति कुंदन ठाकुर के अलावा ईशा राजपूत, वर्षा ठाकुर, अनिता शाशनी, मीना ठाकुर, मंजरी नेगी, कल्पना ठाकुर, अनिता ठाकुर, रंजना ठाकुर, लाजो ठाकुर, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now