कुल्लू महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृजन 2022 का शानदार आगाज
विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति
‘ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर रविवार को सृजन कार्यक्रम में विजेताओं को करेंगे सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन का शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रोशन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वह सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान छात्रों ने भजन गजल पहाड़ी लोकगीत एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का को मंत्रमुग्ध कर दिया। सृजन के पहले दिन भजन अनुभाग के अंतर्गत बीए द्वितीय वर्ष की अर्पिता ठाकुर ने सत्यम शिवम सुंदरम, अमृतता ने पायो जी मैं तो राम रतन धन पायो, और तृतीय वर्ष की सिमरन कौर ने एक राधा एक मीरा की शानदार प्रस्तुति देकर जहां भक्ति में वातावरण बना दिया। वही गजल अनुभाग में बीए द्वितीय वर्ष की लक्ष्मी ठाकुर ने आज जाने की जिद ना करो। रितिक ने मेरे हमसफर मेरे हमनवा, तृतीय वर्ष के विजय ने अगर मुझे मोहब्बत है और बीए बीएससी तृतीय वर्ष की ओजस्वी ठाकुर ने होश वालों को खबर बेखुदी क्या चीज है की प्रस्तुति देकर युवा छात्रों के दिलों को झकझोर दिया। इस दौरान संगीत विभाग के सहायक प्रोफेसर विद्यासागर ने तबले पर संगत दी। पहाड़ी लोकगीत में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा शर्मा बीए द्वितीय वर्ष के बलदेव कुमार और देवांशी का ने अपने अपने स्वर में मया मोर्य शिमले दी राहे,ंे चंबा कितनी दूर गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सागर कुमार सिमरन कौर नरेश कुलवी रंजना जमवाल ठाकुर प्रेमचंद्र प्रिया कुमारी लक्ष्मी ठाकुर भूपेंद्र सिंह बलदेव कुमार तुले राम आकाश देव याचिका के पहाड़ी गीतों ने श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम का तीसरा अनुभाग एकल नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें महिमा हर्षिता जिया रिश्ता यामिनी कंचन जानवी शर्मा मीना कुमारी प्रिया ठाकुर संजना तनु पूजा आदित्य विशाल आयुष जगदीश कुमार चंद्र कुमार और अंशुल की प्रस्तुति सराहनीय दी, प्राचार्य डॉ रोशन लाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा भी उजागर होती है। जिससे छात्रों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक प्रोफेसर गोविंद सिंह और सीनियर प्रयोगशाला सहायक ज्ञान सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे संचालन डॉ रत्नेश त्रिपाठी तेजल ठाकुर सिया समीक्षा मुस्कान नितिका सत्यम कोमल प्रेरणादायक और रामेश्वरी नैतिक रूप से किया इस दौरान पीके प्रधान श्याम कुलवी मंगल आनंद यशोदा डॉक्टर ब्रिज वाला डॉक्टर सुजाता डॉक्टर ओपी ठाकुर प्रोफेसर सीमा शर्मा डॉ राकेश राणा प्रोफेसर चेतराम प्रोफेसर निर्मला प्रोफेसर अशोक कुमार प्रोफेसर राजेश कुमार प्रोफेस हेमचंद्र डॉक्टर ज्योति डॉक्टर हीरा सिंह डॉक्टर हीरामणि कश्मीर सिंह प्रोफेसर जयप्रकाश डॉक्टर सहित समस्त प्रजापत उपस्थित रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे इस दौरान महाविद्यालय में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन और इंडोर स्टेडियम की आधारशिला भी रखेंगे।