कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
गोविंद ठाकुर 6 को कुल्लू कालेज के इण्डोर स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास
कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘सृजन’ के भी होंगे मुख्य अतिथि
न्यूज मिशन
कुल्लू 05 मार्च।
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आगामी 6 मार्च को कुल्लू के प्रवास पर होंगे। वह इस दौरान अनेक कार्यक्रम करेंगे। प्रातः 11 बजे वह अटल सदन कुल्लू में मुख्यमंत्री द्वारा बजट पर चर्चा में शामिल होंगे।
इसी दिन 6 मार्च को शिक्षा मंत्री दोपहर 12.45 बजे राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के इण्डोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे तथा बास्केट बॉल कोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत एक बजे वह राजकीय डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘सृजन’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करेंगे। सांय 4 बजे वह मण्डी को प्रस्थान करेंगे जहां अंतरराष्ट्रीय शिवरात्री उत्सव की सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करेंगे।