भीमसेन शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर दियार बस का किया शुभारंभ
बस प्रातः 11.30 भून्तर से दियार के लिए चलेगी
कुल्लू 2 मार्च
निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली हिमाचल प्रदेश एवं जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने आज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की भून्तर से दियार बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह बस प्रातः 11.30 भून्तर से चलेगी।इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए भीमसेन शर्मा ने बताया कि इस बस के चलने से दियार क्षेत्र के बहुत से गाँव के ग्रामीण लाभाम्बित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।कोरोना के कठिन दौर में प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवा कर प्रदेश के लाखों लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने दुर्गम क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ कर इन सड़कों पर बस सेवाएं प्रारम्भ करके लोगों को परिवहन सुविधा प्रदान की है। हिमाचल पथ परिवहन की सराहना करते हुए इन्होंने कहा कि परिवहन के कर्मचारी प्रदेश के उन क्षेत्रों में भी सेवाएं दे रहे हैं जो भूगोलिक तौर पर कठिन माने जाते हैं। इस अवसर पर बंजार भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माला ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रुक्मणी देवी,पंचायत समिति कुल्लू के उपाध्यक्ष यशपाल डडवाल , युवा मोर्चा जिला सचिव दीवान नेगी,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष छापे राम,जिला भाजपा कार्यालय सचिव विवेक भारद्वाज व बंजार मण्डल सचिव राजेन्द्र उपस्थित रहे।