कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शैक्षणिक मेले में भुंतर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 7  पुरुस्कार किए प्राप्त -दीप्ति पॉल

कहा-न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में पारितोषिक जीतने पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भुंतर

कुल्लू  जिला मुख्यालय के देवसदन मेंसभागार में बीते दिनों  राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शैक्षणिक मेला आयोजित किया गया था जिसमे भुंतर  स्कूल का बेहतर प्रदर्शन किया था जिसमे भुंतर स्कूल  ने 7  पुरुस्कार प्राप्त किये इस उपलक्ष्य में भुंतर स्कूल के प्रबंधन  समिति ने  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी  प्रतिभागियों को  समानित किया गया । स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति पॉल ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्कूल स्तर पर शिक्षक स्थापित करके शिक्षण और सीखने की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाना है। इसके विद्यार्थियों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 में पारितोषिक जीतने वाले अध्यापकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया प्रधानाचार्य न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 pedgogical मेला के अंतर्गत खंड स्तर पर सभी स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थियों ने चार संकाय जनरल स्टडीज स्किल डेवलपमेंट साइंस और भाषा में भाग लिया इस कार्यक्रम में  स्कूल के 3 अध्यापक व 4 छात्रों ने निम्न प्रकार से  पारितोषिक जीते जनरल स्टडीज में देवांग कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया विज्ञान में मानसी कक्षा 10 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कौशल विकास में मनीष + 1 के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और भाषा संकाय में सादगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में जनरल स्टडीज में  अंजू हाजिरी प्रवक्ता है ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अलावा   कुमारी रक्षा ने विज्ञान में तृतीय स्थान प्राप्त किया और कौशल विकास में  गिरजानंद शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों व विद्यार्थियो को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया और अपने कार्य के लिए सभी को हार्दिक बधाई भी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now