कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

रायसन के समीप आमने सामने दो वाहनों की हुई टक्कर,गंभीर घायल चालक की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज के दौरान हुई मौत 

मृतक की पहचान बाली चौकी निवासी गगन कुमार रूप में  हुई 

न्यूज़ मिशन
कुल्लू
चंडीगढ़ मनाली नेशनल 03 में रायसन हनुमान मंदिर के समीप 2 वाहनो की आमने सामने टक्कर हुई। जिसमें 6 लोग घायल हुए थे । इस घटना में गंभीर घायल ऑल्टो कार  चालक की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मौत हुई । पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक पंजाब नंबर की गाड़ी नं0 PB01C 1905 marazzo  मारज़्ज़ो कार  मनाली से चण्डीगढ की तरफ जा रही थी जब उपरोक्त गाड़ी का चालक गाड़ी को चलाते हुए  हनुमान मन्दिर के पास रायसन पहुंचा तो  ऑल्टो कर नंबर HP 01M 3182  के चालक ने तेज़ रफतारी से गलत दिशा में आकर सामने से आ रही उपरोक्त गाड़ी PB01C 1905 marazzo को सामने से टक्कर मार दी जिसमें कुल 05 लोग सवार थे जिनका क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज चल रहा है। जबकि alto  गाड़ी के चालक गगन  कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला2 दर्ज कर जांच शुरु की है एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया  की इस सड़क दुर्घटना में पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार चालक जोग राज (32) निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर अमृतसर पंजाब, सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई निवासी अभिषेक अरुण श्रीभटे (38), आशा शंकर लातेरे (56), सुनंदा अरुण श्रीभटे (64) व अभिषेक अबोली श्रीभाटे (35) घायल हुए हैं, जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं इलाज के दौरान आल्टो गाड़ी के चालक गगन कुमार निवासी गांव कुलाह, डाकघर खोलनाला, तहसील बालीचौकी जिला मंडी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now