कुल्लूदेश विदेशबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे भुंतर के 24 वर्षीय प्रिंस शर्मा परिवार चिंतित

-मेट्रो स्टेशन मे छुप कर बैठे हैं हिमाचल के प्रिंस शर्मा सहित पंजाब के छात्र

 

 

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एयर स्ट्राइक होने के बाद अफ़रा-तफ़री का माहौल बना हुआ । भारत से यूक्रेन में पढ़ाई करने गए हजारों छात्र भी वहां फंस गए हैं । हालांकि कुछ छात्र अपने वतन भारत बापिस भी लौटे है । लेकिन जो छात्र वहां अभी फंसे है उनके परिजनों की चिंता बहुत बढ़ गई है । हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू के भुंतर से प्रिंस शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा भी यूक्रेन के खारकीव शहर में फंसे है।
जिसके कारण उनके परिजन बहुत चिंतित है। परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा दी है। सीएम सेवा संकल्प हेल्पलाइन में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे प्रिंस शर्मा की पूरी डिटेल मांगी गई जो परिजनों द्वारा भेज दी है । भुंतर निवासी प्रवीण शर्मा ने प्रदेश  सरकार  बेटे प्रिंस शर्मा को स्वदेश वापिस लाने के।लिए मदद मांगी है।आप परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बेटे को यूक्रेन से स्वदेश लाने की गुहार लगाई है ।भुंतर के प्रिंस शर्मा युक्रेन के वीएन कराज़ीन, खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं और उनका यह अंतिम वर्ष चला था। दो महीने के उपरांत पढ़ाई पूरी कर घर को बापसी थी l बता दें यह यूनिवर्सिटी रूस के बार्डर के बिल्कुल नजदीक है। यह छात्र इस समय मेट्रो स्टेशन मे छुप कर रह रहे हैं । भारतीय दूतावास की ओर से यूक्रेन छोड़ने की एडवाइज़री तो जारी हुई लेकिन तबतक हालात ख़राब हो चुके थे । यूक्रेन के खारकीव में पंजाब के छात्रों सहित हिमाचल के जिला कुल्लू भुंतर से प्रिंस शर्मा वहां फंसे हैं । यह जानकारी प्रिंस शर्मा ने अपने पिता प्रवीण शर्मा को फोन पर दी ।उन्होंने कहा कि यूक्रेन का खारकीव शहर ईस्ट की तरफ है जो रूस के वॉर्डर के नजदीक है । यहां से पोलेंड आने के लिए इन छात्रों को लगभग 1500 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा । वहीं भारतीय दूतावास ने गत गुरुवार को भारतीय नागरिकों से कहा कि वे व्याकुल न हों और जहां भी हैं सुरक्षित रहें। दूतावास ने कहा कि यूक्रेन वायु क्षेत्र के नागरिक विमानों के लिये बंद किये जाने के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।वहीं डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि अगर आपका कोई अपना यूक्रेन में फंसा है तो सीएम संकल्प हेल्प लाईन 1100 नंबर पर सूचना दें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now