केन्द्र सरकार के बजट में 25 हज़ार करोड रूपये की कटौती कर आम जनता को दिया धोखा- होतम सिंह
कहा- खाद्य, ईधन च उर्वरक सब्सडियों को और स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास के लिए घटाया बजट
हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार परलगाया आरोप, पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बजट में किया प्राबंधानन्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल किसान सभा और सीटू ने संयुक्त रूप से कुल्ल्लू में उपायुक्त कार्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के आम बजट के विरोध में प्रदर्शन किया। केन्द्र सरकार के आम जनता विरोधी बजट के खिलाफ नारे बाजी की। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए हिमाचल किसान सभा के राज्य सह सचिव होतम सिंह सौंखला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जो आम बजट में आम जनता को राहत देने की बात कही वह सरासर जनता से धोखा है। मनरेगा के बजट में 25 हज़ार करोड रूपये की कटौती कर दी गयी है। दूसरी तरफ बजट में खाद्य, ईधन च उर्वरक सब्सडियों को और स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास के लिए आवंटनों को भी घटा दिया गया है। किसानों के लिए सभी योजनाओं में बजट कटौती कर दी गई है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा तथा विकेद्रीकृत खरीद योजना के अंतर्गत खरीदी के लिए आवंटन में करीब 28 फीसदी की कमी कर दी गई है। उर्वरक सब्सीडी के लिए आंवटन में 25 फीसदी की कटौती कर दी गई है। जिसके चलते खादों के दाम में भारी बढौतरी हुई है। यह आम बजट में साफ दर्शाया गया है कि आने वाले समय में देश की सम्पति को निजी हाथों में बेचने की मुहिम तेज़ की जाएगी। यह बजट आम जनता पर और ज्यादा आर्थिक बोझ डालने का काम करेगा। केन्द्र सरकार की पूंजिपतियों को फायदा देने के लिए इस बजट में ज्यादा संकेत दिये गए है। इस बजट से आम जनता की हालत और खराब होने वाली है। प्रदर्शन को सीटू के जिला अध्यक्ष सर चन्द ठाकुर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि यह बजट में आम जनता की तरह देश के मज़दूरों के लिए और संकट पैदा करने का काम करेगा। सभी स्कीम वर्करों के बजट में कटौती की गई है। पिछले दो साल में, रसोई गैस सब्सीडी में भारी कटौती की है। और इस बजट में एक बार फिर 60 फिसदी की कटौती थोप दी है। जिसकी बजह से लगातार रसौई गैस की कीमतों में बढौतरी हुई है। यह बजट मंहगाई बढाने वाला बजट है। इससे आम जनता की और परेशानी और बढेगी। इसलिये यह बजट आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने में पूरी तरह से विफल रहा है। यह आम जनता से विश्वासघात है। हमारे संगठन इस बजट को विरोध करते है। प्रर्दशन को सीटू जिला कोषाध्यक्ष भूपसिह भण्डारी, सीटू जिला उपाध्यक्ष चमन ठाकुर, किसान सभा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, किसान सभा कुल्लू ब्लाॅक के सचिव खेम चन्द आदि ने सम्बोधित किया।