कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

आशुतोष गर्ग की जिला के युवाओं से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील

कहा, आकर्षक पुरस्कार जीतकर बढ़ाएं अपने क्षेत्र का गौरव

 

न्यूज मिशन

कुल्लू

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने जिला के युवाओं सहित तमाम लोगों से माई वोट, माई फ्यूचर थीम पर भारत निर्वाचन आयोग की राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता जीतने पर दो लाख रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक के आकर्षक इनाम रखंे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पहले ही 25 जनवरी को आरंभ हो चुकी है और आगामी 15 मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप डिविजन द्वारा आयोजित की गई है जो सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये खुली है।
आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। इन प्रतियोगिता के लिये तीन प्रतियोगिता श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिनमें संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी व शौकिया श्रेणी शामिल हैं। और सभी के लिये पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रत्येक श्रेणी और पुरस्कार के संबंध में पूर्ण विवरण  ीजजचेरूध्ध्मबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेज पर उपलब्ध है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतियोगी इस लिंक पर सभी दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां जिसमें प्रतियोगिता तथा श्रेणी का नाम लिखा होना चाहिए, 15 मार्च 2022 तक  अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर ईमेल कर सकता है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
आशुतोष गर्ग ने जिला के समस्त शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक संस्थानों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम लोगों से अपील की है कि वह किसी न किसी प्रतियोगिता में भाग अवश्य लें। अपने मोबाईल फोन से भी ईमेल भेजी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता माई वोट इज माई फ्यूचरः पाव आफ वन वोट थीम पर आधारित होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now