अनुसूचित जाति के युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिये 11 मार्च तक आवेदन करें
अनुसूचित जाति के युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिये 11 मार्च तक आवेदन करें
न्यूज मिशन
कुल्लू 25 फरवरी।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम कुल्लू केे जिला प्रबंधक सौरभ शर्मा ने निगम की योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से सम्बन्धित युवाओं के लिये विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2022 है।
उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रशिक्षण ब्यूटीशियन, हथकरघा, कटिंग, टेलरिंग, कम्पयूटर, मोटर चालक, मोटर मैकेनिक, स्टील फैवरीकेशन व वैल्डिंग वर्क तथा इलैक्ट्रिशियन इत्यादि में प्रदान किया जाएगा। कम्पयूटर प्रशिक्षण के लिये प्रार्थी 12वीं पास, मोटर मैकेनिक तथा इलैक्ट्रिशियन के लिये 10वीं पास जबकि अन्य प्रशिक्षण कोर्स के लिये आठवीं पास होना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान वजीफा भी प्रदान किया जाएगा।
सौरभ शर्मा ने कहा कि आवेदक को वांछित दस्तावेजों की सत्यापित छायाप्रतियांे सहित सादे कागज पर आवेदन करना होगा। आवेदक जिला कुल्लू का स्थाई निवासी तथा अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए। उसके परिवार की आय समस्त साधनों से सालाना 35 हजार रुपये से अधिक न हो अथवा वह आईआरडीपी व बीपीएल परिवार से संबंधित हो। आयु 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला प्रबंधक के दूरभाष नम्बर 01902-222309 पर संपर्क करने को कहा गया है