बुढ़ापे में लड़कों से ज्यादा लड़कियां बनेगी माँ बाप का सहारा-डॉक्टर नागराज पवार
कहा-सरकार 1 बेटी पर 2 लाख 2 बेटियों पर 3 लाख रुपये की दे रही प्रोत्साहन राशि
कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 1 माह का जागरूकता अभियान हुआ संपन्न
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 8 मार्च से लेकर 21 मार्च तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूरे जिला भर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान समापन पर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने विधिवत समापन किया इस मौके पर महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने कहा कि कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 8 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक पूरे जिला भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में लिंग अनुपात लड़के और लड़कियों का काम है उसको बढ़ाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में सभी स्वास्थ्य संस्थान ऑन में एमआरआई और अल्ट्रासाउंड में लिंग की जांच करना कानूनी अपराध है ऐसे में अगर कोई भी स्वास्थ्य संस्थान अगर किसी भी तरह की कोई लिंक जांच करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है उन्होंने कहा कि इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी बेटा बेटी एक समान जागरुक करते हैं और लोगों को बताते हैं की बेटी है अनमोल बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत एक बेटी के पैदा होने पर 2 लाख और दो बेटियों 3 लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैंज घाटी में एनजीओ अच्छरी फाउंडेशन से भी लोगों को गांव गांव में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जागरूक किया जा रहा है। बुढ़ापे में लड़कों से ज्यादा लड़कियां आपके सहारा बनेगी इसको लेकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है।