कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
बचत भवन कुल्लू में गुरुवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों की बैठक हुई
न्यूज मिशन
कुल्लू 20 मार्च।
बचत भवन कुल्लू में गुरुवार को आनी, भुंतर, नग्गर, निरमंड, बंजार तथा कुल्लू के खंड विकास अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों की बैठक हुई।
इसकी अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की। इस दौरान विकास कार्यों तथा लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि पंचायत घरों के निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, ज्ञान केंद्रों के निर्माण, पंचायत निरीक्षण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन तथा संचालन, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, हिम ईरा कैंटीन के निर्माण, संवाद ग्राम सेवा योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण एवं मनरेगा से कार्यों को पूरा किया जाए। सभी खंड विकास अधिकारी को लोगों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक व सांसद निधि, मनरेगा के अन्तर्गत लम्बित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पंचायतों के लम्बित कार्यों का निरीक्षण कर उनकी सूची तैयार कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित करें। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारियों से पंचायत में स्वीकृत धनराशि से विकास कार्यों को पूर्ण करके उपयोगिता प्रमाणपत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नवीन योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की जा सके।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक कूड़ा पृथकीकरण के लिए शैड का निर्माण, सोखता गढ्ढ़ो का निर्माण, केंचुआ खाद के पिट तथा प्लास्टिक कचरे के लिए खण्ड स्तर पर स्थान चिन्हित कर एक प्लास्टिक कचरा संयंत्र लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि गांव में किसी भी स्थान पर कूड़े का ढेर पाया जाता है तो इसका तुरंत निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उपयुक्त स्थल का चयन कर हिमईरा दुकान के लिए भूमि का चयन करें। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थान चिन्हित कर सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश भी दिए।
बैठक में विधायक व सांसद निधि, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त, अश्वनी कुमार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण अभिकरण, जयवंती ठाकुर, ज़िला पंचायत अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे