कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में पड़ोसी राज्य पंजाब से श्रद्धालु बनकर आने वाले खालिस्तान समर्थक पर ठोस कार्रवाई करें सरकार अमन सूद
कहा-4 अप्रैल को जिला कुल्लू वासी उग्र प्रदर्शन करेगे
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मणिकर्ण गुरुद्वारा सिंह साहिब में पड़ोसी राज्य पंजाब से श्रद्धालुओं बनकर खालिस्तानी समर्थक उपद्रवियों द्वारा भिंडरावाले के झंडे पोस्टर लेकर आने वालों के खिलाफ मणिकरण वासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है मणिकर्ण घाटी के स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले 3-4 बर्षों से जो श्रदालु मनिकर्ण साहिव आते हैं उनमें से अधिकतर मोटर साईकिलों में आते हैं और हुड़दंग मचाते हैं जिसकी बजह से स्थानीय लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन सड़क पर हादसों व इनके द्वारा लड़ाई झगड़े का डर रहता है। यह कि हाल ही में होली के दौरान पंजाब से आए हुए युवक मोटर साइकिल में भारी तादाद में आए थे ये लोग जगह-जगह हिमाचल के स्थानीय लोगों के साथ मारपीट व गाल गलोच में शामिल थे। जिसकी बजह से स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भविष्य में इस तरह की स्थित उत्पन्न न हो इसलिए हमारी निम्नलिखित मांगे हैं।
मणिकर्ण के स्थानीय निवासी अमन सूद ने कहां की पिछले 2 साल पहले भी पंजाब से आए खाली स्थान समर्थकों ने मणिकरण में उपद्रव किया था और उसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी जिसके चलते पड़ोसी राज्य पंजाब से श्रद्धालु बनाकर खाली स्थान समर्थक प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पिछले एक सप्ताह से लगातार पड़ोसी राज्य पंजाब से श्रद्धालु भिंडर वाले का झंडा लेकर जगह-जगह पर उपद्रव कर रहे हैं ।उन्होंयुवक मोटर साईकिल पर पंजाब से आते हैं उनका हिमाचल की सीमा पर सभी दस्तावेज चैक होने चाहिए। कोई भी मोटर साईकिल विना नम्बर पलैट के नहीं होना चाहिए।कोई भी मोटर साईकिल चालक जोकि विना पगड़ी के हो बिना हैलमेट न होना चाहिए।जो भी युवक मोटर साईकिल से आए वो अपने धर्म का झंडा लगा सकता है लेकिन किसी भी मोटर साईकिल पर खालीस्तानी झंडा न हो। किसी भी मोटर साईकिल में झंडे के लिए लोहे या स्टील की रोड़ न हो क्योंकि यह लोहे का रोड़ वाद में हथियार का काम करती है। मोटर साईकिल पर जो लकड़ी का झंडा लगे उसकी उंचाई दो फुट से ज्यादा न हो।यह भी सुनिश्ति किया जाए कि कोई भी नशे की हालत में मोटर साईकिल में न आए। हिमाचल पंजाब सीमा से यात्रा सुनिश्ति की जाए व पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए व इनके उपर सख्त कदम उठाया जाए। यह कि जो भी श्रदालु मनिकर्ण साहिव आए उनका स्वागत है वशर्ते कानुन का पालना करें और शांति से आए और दर्शन करके चले जाए। यह कि हम किसी भी धर्म, सांप्रदाय या प्रदेश के लोगों के साथ टकराव नहीं चाहते इसलिए कानून व्यवस्य बनाए रखें ताकि हमारे प्रदेश में शांति बनी रहे। ऐसे हुड़दंगी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से लगभग 2 सौ से 300 कॉल मेरे मुझे और मेरे परिवार को आ रहे हैं और फोन कॉल की पूरी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी गई है और उन्होंने कहा कि हम किसी से डरने वाले में से नहीं है। हम डटकर खड़े हैं हम हिमाचल वासी वैसे शांत है अगर हमसे कोई उग्र व्यवहार करेगा। याद रखें हम महाकाल के भक्त हैं हम अपना रौद्र रूप दिखाना जानते हैं, 4 अप्रैल को हम कुल्लू वासी एक उग्र रोष प्रदर्शन करेगें।जिसकी जवावदेही सरकार के पास होगी।