स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीईंग खिलाड़ी गिरिधर का कुल्लू पहुंचने पर हुआ ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने गिरिधर को सम्मानित कर दी बधाई
स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीईंग खिलाड़ी गिरिधर का कुल्लू पहुंचने पर हुआ ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने गिरिधर को सम्मानित कर दी बधाई
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स इटली के तुरीन में अल्पाइन स्कीईंग में गिरिधर ने जीता गोल्ड मेडल
न्यूज मिशन
कुल्लू
इटली के तुरीन में स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स अल्पाइन स्कीईंग में हिमाचल के कुल्लू के गिरिधर ने गोल्ड मेडल जीता है। अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खिलाड़ी गिरिधर का कल्लू पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ इस दौरान उपायुक्त कुल्लू रवीश ने गिरिधर को टोपी मफलर पहनकर सम्मानित किया और बधाई दी इस दौरान उपायुक्त ने गिरिधर के माता-पिता और कोच को भी सम्मानित किया।इटली के तुरीन में 6 मार्च से लेकर 16 मार्च तक स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में हिमाचल के 17 खिलाड़ियों ने 30 मेडल जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने स्पेशल खिलाड़ी गिरिधर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश और अपना अपने परिवार अपने जिला का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा गिरधर दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे और खेलों में आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करेंगे उन्होंने कहा कि स्पेशल ओलंपिक विंटर वर्ल्ड गेम्स गोल्ड मेडल जीतना युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में विंटर गेम्स स्कीईंग और स्कीमों का हब है। उन्होंने कहा कि विंटर भारत को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रशासन प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा किसके अलावा अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है आने वाले समय में और ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर खेलों के लिए डेवलप किया जाएगा ताकि भविष्य में युवा खेलों में आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन कर सके।
अंतरराष्ट्रीय स्कीईंग खिलाड़ी गिरिधर के कोच थरवन लाल प्रभु ने कहा कि इटली के तुरीन में 8 से 16 मार्च तक स्पेशल ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीईंग बर्ड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जिसमें 102 देश के 1500 से अधिक स्पेशल एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि हमारे देश के 30 स्पेशल खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 33 मेडल हासिल किया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी 17 स्पेशल एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें गिरिधर ने अल्पाईन स्कींईंग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयर पर्सन मल्लिका नड्डा के प्रयासों से आज देशभर के स्पेशल खिलाड़ी विंटर ओलंपिक और समर ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और देश के लिए मेडल हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नव चेतना स्पेशल स्कूल 2006 से लगातार स्पेशल बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है
नव चेतना स्पेशल स्कूल के सचिव शेर सिंह नव चेतना स्पेशल स्कूल और चारु फाउंडेशन के माध्यम से स्पेशल बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा की गिरधर पिछले 8 वर्षों से लगातार किंग की ट्रेनिंग जगह-जगह पर की है जिसमें बहुत ज्यादा मेहनत की है उन्होंने कहा कि आज खुशी की बात है कि स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स में विश्व चैंपियनशिप में अल्पाइन स्कीईंग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा की गिरधर एक गरीब परिवार से है और स्पेशल ओलंपिक में लगातार विंटर गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करता आ रहा है।
चारु फाउंडेशन के अध्यक्ष कमल ने कहा कि 2016 से लेकर लगातार स्पेशल बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नव चेतना के माध्यम से वोकेशनल कोर्स का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गिरधर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्पाइन स्कीईंग बर्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है खुशी की बात है उन्होंने कहा कि स्पेशल ओलंपिक के द्वारा स्पेशल खिलाड़ियों के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खिलाड़ी गिरधर के पिता खेमराज ने कहा कि खेमचंद ने कहा की गिरधर ने इटली मैं स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है जिसकी पूरे परिवार को खुशी है उन्होंने कहा कि सरकार गिरधर को रोजगार दे ताकि गिरधर अपने जीवन यापन के लिए आगे बढ़ सके उन्होंने कहा कि मैं कुली का काम करता हूं इसलिए सरकार से विनम्र आग्रह है की गिरधर को रोजगार प्रदान करें