जिला कुल्लू में 23 हजार से अधिक बागवानों ने किया सेब, पलम, अनार का बीमा
बागवानी विभाग के माध्यम से हो रहा फायदा
5 साल के पौधे का लिया जा रहा 75 रुपए
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू में जहां सेब, पलम और अनार की बागवानों के द्वारा खेती की जा रही है। तो वहीं आगामी मौसम के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी घाटी के बागवान जागरूक हो गए हैं। ऐसे में उद्यान विभाग के माध्यम से जिला कुल्लू के 23000 से अधिक बागवानों ने अपनी इन फसलों का बीमा किया है। ताकि मौसम की खराबी, ओलावृष्टि सहित अन्य नुकसान होने पर उन्हें बीमा कंपनी से मुआवजा मिल सके। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी बागवानी विभाग के माध्यम से बागवानों को इस बारे जागरूक किया जा रहा है। ताकि वे सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठा सके। जिला कुल्लू में मार्च, अप्रैल और मई माह में तेज तूफान और अंधड़ के चलते हर साल सेब, पलम, अनार की फसल को खासा नुकसान पहुंचता है। ऐसे में बीमा कंपनी के द्वारा नुकसान होने की अवधि में एक पेड़ का ₹1500 बागवानों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा किसी प्रकार का अन्य नुकसान होता है। तो उसकी भी भरपाई अन्य पॉलिसी के तहत बीमा कंपनी के द्वारा की जाएगी।
वीओ-बागबानी विभाग जिला कुल्लू में कार्यरत अधिकारी डॉक्टर उत्तम पाराशर ने बताया कि सरकार के द्वारा यह स्कीम चलाई गई है और जिन बागवानों ने बैंक से ऋण लिया है। उनके द्वारा यह इंश्योरेंस करवाई गई है। इसके अलावा अन्य बागवान भी इस बारे जागरूक है और वह भी अपनी इन फसलों का बीमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग भी इस बारे जिला कुल्लू में बागवानों को जागरुक कर रहा है। ताकि बागबान मौसम की खराबी के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का उचित मुआवजा पा सके।
बाईट-डाक्टर उत्तम पराशर,बिषय बिशेेषज्ञ उद्यान विभाग कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू