युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के वायदे को प्रदेश सरकार ने नही किया पूरा-सांराश
कहा-गेस्ट टीचर पॉलिसी से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार
आगामी समय मे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के खिलाफ प्रदर्शन करेगी एबीवीपी
एंकर
हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सत्ता में आई थी। लेकिन 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक प्रदेश सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन अभी तक कोई भी नौकरी प्रदेश में युवाओं को नहीं मिली है। वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी लाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे में एबीवीपी इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है। एबीवीपी के जिला संयोजक सारांश ने कहा कि छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। और आगामी फरवरी के महीने में छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा और छात्रों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन भी जिला स्तर पर किया जाएगा। तो वही सांकेतिक भूख हड़ताल भी महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी के छात्र करेंगे। ऐसे में अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में यह आंदोलन और उग्र होगा।