बड़ी खबरराजनीतिलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

परियोजना सलाहकार समिति की तृतीय तिमाही  की बैठक की अध्यक्षता करते हुए  बोली विधायक अनुराधा राणा 

 अधिकारी रखें बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्राथमिकता

लाहौल उपमंडल के विकास कार्य पर व्यय की जा रही है 45 करोड़ 76 लाख की धनराशि
न्यूज मिशन
 केलांग 27 जनवरी
 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में लाहौल उपमंडल  की परियोजना सलाहकार समिति की तृतीय तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक अनुराधा राणा ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत संचालित की जा रही कार्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के लिए विशेष प्राथमिकता रखें।
 बैठक के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि लाहौल उपमंडल के विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 45 करोड़ 76 लाख की धन राशि व्यय की जा रही है। और सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।
 विधायक अनुराधा राणा ने बैठक में अधिकारियों को  निर्देश देते हुए कहा कि बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी जनजातीय उप योजना के तहत निर्धारित तय मापदंडों के अनुसार व लोगों की आवश्यक  मांगों के अनुरूप ही विकास कार्य को विशेष प्राथमिकता के आधार करवायें और जिला लाहौल स्पीति को
अग्रणी जिलों में शुमार करने के लिए  प्रयासरत रहे।
 बैठक में गत तिमाही की बैठक में भौतिक व वित्तीय उपलब्धियां की भी उन्होंने समीक्षा की।
 इस दौरान  आगामी वित्त  वर्ष 2025 -26  के लिए कार्य योजनाओं की रूपरेखा को लेकर विभाग बार चर्चा की गई और
 विभिन्न विभागों द्वारा कुल 45 करोड़ 72 लाख की योजनाओं को अनुमोदित किया गया।
 विधायक अनुराधा राणा ने यह भी निर्देश जारी किए की शेष वास्तविक नई स्कीमो को परियोजना सलाहकार समिति से अनुमोदित अवश्य करवायें।
 उन्होंने गत तिमाही में करवाए गए विकास कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के तहत ही विकास कार्य को तरजीह दी जाए। अनावश्यक रूप से वित्तीय कार्यों की देनदारियां उत्पन्न  न करें
 अन्यथा  अधिकारियों की जवाब देही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बेवजह कार्य लटकाने वाले ठेकेदारों की प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
  उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए की अधो संरचना से संबंधित करवाए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता से कोई भी समझौता न किया जाए।
 उन्होंने कृषि,बागवानी, स्वास्थ्य, पशुपालन बैंक अधिकारियों को संयुक्त रूप से विभिन्न योजनाओं से संबंधित लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए निरंतरता से शिविरों का आयोजन भी सुनिश्चित बनाए और  संबंधित ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय भी अवश्य बनाएं।
 उन्होंने उपनिदेशक  उच्च शिक्षा विभाग को स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा पर बल देने के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर भी जोर देने के लिए कहा और नशे के बढ़ते चलन की रोकथाम हेतू  विद्यार्थियों को अधिक से अधिक खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल करने को कहा।
 विधायक अनुराधा राणा ने यह भी कहा कि तोद घाटी व उदयपुर में हेली पोर्ट के निर्माण के लिए चयनित भूमि के सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण की जाए और
 शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त स्थलों को जल्द चिन्हित किया जाए।
 उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को भी निर्देश जारी करते कहा की नेशनल हाई वे मार्गो के किनारों पर पर्यटकों की सुविधा हेतु मूलभूत सुविधाएं भी जुटाई जाए।
 बैठक में जिला लाहौल स्पीति मे सर्दियों के दौरान छुट्टियां की वजह से बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित होने और परीक्षाओं की तैयारी में मुश्किलों  को लेकर परियोजना सलाहकार समिति  के गैर सरकारी सदस्यों ने बैठक में सर्व सहमति से शीतकालीन छुट्टियां की जगह ग्रीष्मकालीन अवकाश को पुन : लागू करने का निर्णय लिया और इस निर्णय को  बैठक में पारित किया गया। और अध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति से यह निवेदन किया गया कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश सरकार को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाए।
 बैठक में   जिला लाहौल स्पीति में महिला गृह रक्षक की इकाई स्थापित करने व कमांडेंट होमगार्ड का कार्यालय भी स्थापित करने का महत्वपूर्ण  निर्णय लिया गया।
 उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने विधायक अनुराधा राणा को सभी निर्देशों की कड़ाई से अक्षरश अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए भी कहा।
 बैठक का संचालन उप मंडल अधिकारी नागरिक केलांग रजनीश शर्मा ने किया।
 बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बिना कुमारी सहित जनजातीय सरकार परिषद के सदस्य सुशील कुमार,मोहनलाल व गैर सरकारी सदस्यों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now