टेक्नोलॉजीबड़ी खबरलाहुल और स्पीतिस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
एम्स में ‘ग्रुप A अफसर’ बनीं लाहौल-स्पीति की मीना कुमारी
न्यूज़मिशन
केलांग
जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर उपमंडल के नामू-मडग्राम गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीना कुमारी की नियुक्ति ‘ग्रुप A’ ऑफिसर ट्यूटर/क्लिनिकल प्रशिक्षक (नर्सिंग) के पद पर एम्स में हुई है। मीना कुमारी अपनी सेवाएं राजस्थान के जोधपुर एम्स में देंगी। उनकी चयन प्रक्रिया “ग्रुप A अफसर” ट्यूटर/क्लिनिकल प्रशिक्षक (नर्सिंग) के लिए हुई, जिसमें पे-स्केल ₹56100-1,77,500 है। इस पद के लिए अखिल भारतीय स्तर पर केवल तीन पोस्ट्स के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
मीना कुमारी ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, गुरुजनों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मीना की माता, श्रीमती तारा देवी, जो गृहिणी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से पढ़ाई में तेज थी। हालांकि, आर्थिक स्थिति के कारण वे उसे अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में नहीं भेज सके, लेकिन बेटी ने कभी पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। मीना की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडग्राम से हुई। इसके बाद जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उदयपुर से उत्तीर्ण की। फिर, दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग कॉलेजों में से एक, होली फैमिली कॉलेज ऑफ नर्सिंग, से नर्सिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) का कोर्स पूरा किया।
मीना कुमारी ने पेडियाट्रिक नर्सिंग में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री भी जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय से प्राप्त की है।
गौरतलब है कि मीना के पिता, रतन चंद, पेशे से किसान हैं और उनकी माता, तारा देवी, गृहिणी हैं। मीना कुमारी ने अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए अपनी मेहनत और साहसिक उपलब्धियों के कारण जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।