सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए सरकार प्रयासरत- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को पढ़ाई के लिए मिलेगी बेहतर मूलभूत सुविधाएं
पीएम श्री राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुठ्ठी में दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2024 का सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ
जिलाभर के 250 छात्र छात्राएं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2024 ले रहे भाग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ सटी लगघाटी के पीएम श्री आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुट्ठी में 2 दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2024 का शुभारंभ सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने किया इस मौके पर उपनिदेशक का शिक्षा विभाग डॉक्टर अमर सिंह चौहान प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित स्कूल प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का स्वागत किया।इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर चिल्ड्रन साइज कांग्रेस का विधिवत शुभारंभ किया इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ने जिलाभर से आए छात्र छात्राओं के मॉडल का अवलोकन कर इंटरेक्शन किया।सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा में प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी थी।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिलाभर के छात्रों के द्वारा 32 वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2024 में जिसकी थीम ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम और मॉडर्न साइंस रखा गया है उन्होंने कहा कि इस चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जिला भर के छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं उन्होंने कहा कि विज्ञान को लेकर विभिन्न तरह के प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की गई है उन्होंने कहा कि 2 दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में साइंस फेयर साइंस क्विज प्रतियोगिता समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित की गई है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए छात्रों को मॉडर्न साइंस ट्रेडिशनल नॉलेज सिस्टम के तहत आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जा रहा है जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जाएगा जिसमें शिक्षा में मूलभूत परिवर्तन लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2024 में जिला भर के भाग लेने वाले छात्रों को पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा भी इंटरेक्शन करेंगे जिससे इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को ट्रेडिशनल नॉलेज में भी बढ़ोतरी होगी उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र में शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है ऐसे में जहां पर भी शिक्षकों के खाली पद है उनको भरने का भी प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार शिक्षा विभाग में भारती करेगी और इसके साथ-साथ रेगुलर स्टाफ का युक्तिकरण करना जरूरी है उन्होंने कहा कि शिक्षा में इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।