दिल्ली से मनाली वोल्वो बस में सफर कर रहे युवक से 34 ग्राम हेरोईन बरामद
आरोपी की पहचान प्रशान्त बोध पुत्र हिशे बोध गांव पंडित बेहड़ डाकघर मौहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
भुंतर, 18 फरवरी
कुल्लू पुलिस नशा माफियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम वीरवार को भुंतर क्षेत्र में गश्त पर थी l बजौरा चैक पोस्ट के समीप नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही बोल्वो बस को चैकिग की तो बस में सवार युवक के कब्जे से 34 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है।
जिस पर उक्त युवक के खिलाफ थाना भुंतर में मामला दर्ज कर लिया गया है l आगामी अन्वेषण अब पुलिस थाना भुंतर की टीम अमल में ला रही है । शुक्रवार को आरोपी को न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा ।
उक्त हेरोईन की खेप कहां से आरोपी के पास आई का पता किया जा रहा है । आरोपी की पहचान प्रशान्त बोध पुत्र हिशे बोध गांव पंडित बेहड़ डाकघर मौहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू हि.प्र. के रूप में हुई है।एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।