2 किलो 7 ग्राम चरस के साथ 40 वर्षीय नेपाली गिरफ्तार
न्यूज़ मिशन्
भुंतर, 18 फरवरी
कुल्लू पुलिस का नशा नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है l कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम वीरवार को पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई पार्वती वैली के कटागला से छलाल की ओर जा रही थी l तो उस समय करीब 4.30 बजे शाम छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति आ रहा था जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और साथ वाले जंगल में एक होटल की और भागा l लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही दुरी पर पकड़ लिया । पुलिस को उसके उपर शक हुआ और जब भागने का कारण पूछा l वहीं बैग में क्या है इस बारे भी पूछताछ की तो यह कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया l बैग से तलाशी के दौरान 2 किलो 7 ग्राम चरस बरामद की गई l
आरोपी की पहचान विकास मगर आयु 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिल बहादुर निवासी वार्ड वार्ड 01 गांव व डाकघर घर कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू नेपाल के रूप में हुई हैं l वर्तमान में कृष्ण नामक व्यक्ति निवासी रसोल के पास रहता हैं l मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की हैं l उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है l