शिक्षा सर्वांगीण विकास की मूलभूत आवश्यकता-गोविंद ठाकुर
मनाली विधानसभा के जाना में किया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू 18 फरवरी।
शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की मूलभूत जरूरत है। शिक्षा से न केवल व्यक्तित्व विकास होता है बल्कि क्षेत्र और समाज भी विकसित होता है। यह बात शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के दूरवर्ती ग्राम पंचायत जाना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को उनके घर द्वार के समीप शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और बीते 4 सालों के दौरान प्रदेश में हजारों नए शिक्षण संस्थान खोलें अथवा प्रोन्नत किए गए हैं। उन्होंने कहा अकेले मनाली विधानसभा क्षेत्र में 14 नए स्कूल खोले गए हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में 2948 उच्च शिक्षण संस्थान है जिनके माध्यम से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उनके घर द्वार के समीप प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भव्य भवन बनाया जाएगा जिसके लिए 114 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह दिन.रात मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते हैं और पिछले 4 सालों के दौरान विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों नए पुलों का निर्माण किया गया है और अनेक नई सड़कों से सैकड़ों गांवों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि लेफ्ट बैंक की आबादी को राइट बैंक से जोड़ने के लिए रायसन में पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा और इसी प्रकार लगभग 22 करोड की लागत से आठ अन्य पुलों का निर्माण लेफ्ट बैंक में किया गया है। उन्होंने कहा कि जाना ग्राम पंचायत के लिए 290 लाख रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत की गई जो लगभग पूरी होने वाली है इस योजना से ग्राम पंचायत की आबादी को स्वच्छ और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जाना ग्राम पंचायत में 1160 नल प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जाना फॉल सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाना फॉल के समीप 63 केवी बिजली ट्रांसफार्मर ₹600000 की लागत से लगाया जा रहा है और इसी प्रकार चला हटी देवघरा में 63 केवी के ट्रांसफार्मर लगभग एक सौ लाख रुपए की लागत से लगाकर क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है।गोविंद ठाकुर ने कहा कि नगर जाना बिजली महादेव सड़क का निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के समय में हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का विस्तार किया जा रहा है और 11 करोड रुपए की लागत से पक्का भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुना था स्कूल के समीप हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए ₹6300000 की राशि स्वीकृत की गई है। इस हेलीपैड के बनने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश ने पिछले 2 साल कोरोना महामारी को छैला है लेकिन इसके बावजूद विकास कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दिया। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने लाखों प्रवासी मजदूरों को तथा जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन वितरित किया और इस कठिन समय में कांग्रेस के लोग कहीं पर भी दिखाई नहीं दिए।इससे पूर्व जाना स्कूल के प्रधानाचार्य सुदेश शर्मा ने स्वागत किया और स्कूल से जुड़ी मांगे मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। जाना ग्राम पंचायत की प्रधान अजीता ठाकुर ने क्षेत्र की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी। मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 सालों में जबरदस्त विकास हुआ है सड़कों की बात हो या पुलों की बात होए भवन निर्माण की बात हो या फिर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की बात हो कोई एक ऐसा क्षेत्र नहीं था जहां तक विकास की लो ना पहुंची हो।
उप निदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल शर्मा, उपनिदेशक इंस्पेक्शन महेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव, भाजपा महामंत्री देवेंद्र ठाकुर, सुनील, गोवर्धन नारायण, भागेश, रोशन लाल, कुंदन ठाकुर,मुकेश ठाकुर, सचिव युवा मोर्चा प्रेमचंद सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में जाना ग्राम पंचायत के लोग समारोह में उपस्थित रहे।