बिजली बोर्ड कुल्लू सर्कल में स्ट्रीट लाईट के 39 लाख रूपये बिजली बिल पेडिंग -संजय कौशल
कहा- नगर पंचायत भुंतर का 34 लाख रूपये , नगर परिषद मनाली का साढे पांच लाख रूपये का भुगतान नहीं हुआ तो काटे जाएगे कनेक्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड सर्कल कुल्लू में स्ट्रीट लाईटों के लाखों रूपये बिजली बिल पेडिंग हो गए है जिसको लेकर बोर्ड की तरफ से नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर, केलांग को डिमांड नोटिस भेजे है। बिजली बोर्ड कुल्लू सर्कल में स्ट्रीट लाईटों के 39 लाख रूपये बिल पेडिंग होने से नगर पंचायत भुंतर व नगर परिषद मनाली को डिमांड नोटिस भेजकर जल्द बिजली बिलों के भुगतान की मांग की है।बिजली बोड कुल्लू सर्कल के अधीक्षण अभियंता संजय कौशल ने कहाकि कुल्लू ऑप्ररेशन सर्कल के अंतर्गत स्ट्रीट लाईटों का बिली 39 लाख रूपये पेडिंग है जिसको लेकर बिजली बोर्ड की तरफ से नोटिस जारी कर दिए है।उन्होंने कहाकि नगर पंचायत भुंतर में सबसे ज्यादा 34 लाख रूपये है और इसके इलावा केलांग का 55 हजार है और मनाली नगर परिषद का 5 लाख 7 हजार 804 रूपये है।उन्होंने कहाकि नगर परिषद कुल्लू का कोई पेडिंग नहीं है ऐसे में बिजली बोर्ड की तरफ से नगर परिषद मनाली ,नगर पंचायत भुंतर व केलांग को डिमांड नोटिस भी दिया है।उन्होंनक कहाकि आने बाले समय में बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो स्ट्रीट लाईटों के कनेक्शन काटने पर बोर्ड मजबूर होगा।उन्होंने कहाकि नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि बिजली बोर्ड के बिलों का भुगतान जल्द करें।