न्यूज़ मिशन
कुल्लू
ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के कुल्लू विधानसभा के अध्यक्ष की कमान शशी पाल सिंह सौंपी है। जिसको लेकर ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेश कुमार अवस्थी की तरफ से शशी पाल सिंह को मनोनयत पत्र भेजा गया है।शशी पाल सिंह ने इस नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी वाड्रा, ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेश कुमार अवस्थी, सासंद मंडी प्रतिभा सिंह,युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बिक्रमादित्य सिंह,पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर,जिलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर सहित कमेटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है।शशी पाल सिंह ने कहाकि ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी ने मुझे पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।उन्होने कहाकि ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी कुल्लू सदर विधानसभा में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।उन्होंने कहाकि विधानसभा के बाद पंचायत स्तर पर वूथ वूथ गांव गांव मे कमेटी का गठन किया जाएगा जिससे आगामी समय मे राहुल गांधी के विचार धारा व नीतियों को गांव गांव पहुंचाया जाएगा।उन्होंने कहाकि कुल्लू सदर विधानसभा में ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के द्वारा कैंप लगाए जाएगें।उन्होने कहाकि कुल्लू सदर विधानसभा में जनता के जो कार्य नहीं हो रहे है उन कार्यों को लेकर प्रशासन तक पहुंचाएगें और प्रशासन के माध्यम से जनता की विभिन्न समस्या के समाधान निवारण किया जाएगा।उन्होने कहाकि ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाया जाएगा।
गौर रहे कि शशि पाल सिंह पूर्व में जिला कुल्लू पंचायत समिति के अध्यक्ष रहे हैं इसके साथ-साथ वर्ष 2004 से लेकर युवा कांग्रेस व ज़िला व कांग्रेस कमेटी व राज्य स्तर विभिन्न पदों पर दायित्व का निर्वहन किया है।