न्यूज़ मिशन
भुंतर, 16 फरवरी
फोरलेन प्रभावित किसान संघ के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू की अध्यक्षता में नगवाईं में हुई l बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यकारिणी ने बैठक में फैसला लिया गया कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर 14 दिसंबर तपोवन धर्मशाला विधानसभा में किए गए अपने वायदे को पूरा करने में असमर्थ रहे l जिस पर कार्यकारिणी ने भारी रोष व्यक्त किया l प्रभावित किसान संघ एक बार फिर मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन फोरलेन के मुद्दो को हल्के में ना लें क्योंकि उपचुनाव 2021 में हिमाचल सरकार को इसका डेमो मिल चुका है l
फोरलेन प्रभावित किसान संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में यह फैसला लिया कि 28 फरवरी 2022 तक यदि कोई भी फैसला प्रभावित किसानों को नहीं मिलता है तो प्रभावित कुल्लू से मंडी तक अपनी पद यात्रा द्वारा रोष प्रकट करेंगे l वहीं उपायुक्त मंडी को इस विषय में दोबारा ज्ञापन सौंपेंगे l 14 दिसंबर 2021 को जब धर्मशाला विधानसभा का घेराव किया गया था तो महेंद्र सिंह ठाकुर ने बड़े जोर शोर से ठाकुरों वाला वायदा किया था कि चार गुना मुआवजा का मुद्दा हम जरूर हल करेंगे l लेकिन महेंद्र सिंह ठाकुर ने जो 30 जनवरी का वक्त दिया था वो वायदा इस बार फिर से हवा में फुर्र हो गया और न कोई चार गुना मुद्दे की कैबिनेट में कोई भी चर्चा की गई l जिससे किसान बहुत दुखी है और आने वाले दिनों में सरकार को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए और नहीं तो किसान शिवरात्रि की जलेब में झंडे और बैनर लेकर सरकार का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे l
उन्होंने कहा कि सरकार से बार बार विनती कर रहे हैं कि जो 2017 का चुनावी घोषणा पत्र भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया है उसको लागू किया जाएl किसानों को चार गुना मुआवजा और दुकानदारों को सहायता राशि भी दी जाए l कुल्लू दौरे पर आए नितिन गडकरी ने भी भुंतर में कहा था कि मुझे किसान सड़क पर नहीं चाहिए और जयराम ठाकुर को जल्द मुद्दा हल करने के आदेश दिए थे l आज एक साल होने पर भी नितिन गडकरी जी के आदेशों का कोई पालन जयराम सरकार ने नहीं किया l
इस बैठक में अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू, मुख्य सलाहकार कृष्ण पाल शर्मा,कोषाध्यक्ष बंसी ठाकुर,सचिव श्याम और ज्ञान चंद,ईश्वर दास, विपन,मनीष,आशीष ठाकुर और अन्य प्रभावित किसान मौजूद रहे।