आखिर बंजार ,सराज के लोगों को कब धामण पुल पर यातायात का होगा स्थाई समाधान
फिर से धामण पुल में लगी लोहे की प्लेंटें खराब होने से यातायात बंद,लोग परेशान
न्यूज़ मिशन
कुल्लू जिला के औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 में धामण में बना लोहे के पुल की प्लेंटें खराब होने से बार बार रिपेयरिंग का कार्य करना पड़ रहा है । ऐसे में बंजार, तीर्थन, जीभी व सराज ,आउटर सराज के लाखों लोगों आखिर कब इस पुल में यातायात की समस्या का समाधान होगा । फिर से धामण पुल की प्लेंटें खराब होने से बंजार तिर्थन व जीभी के साथ सराज के हजारों लोगों को यातायात के लिए परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।बीते कई सालों से धामण में लगाए लोहे के पुल की रिपेयरिंग के कार्य से जनता को दिक्कते झेलनी पड़ रही है ऐसे में आज सुबह से नेशनल हाइवे की मशीनरी धामण पुल में लगी लोहे की प्लेंटो को दरूस्त करने का कार्य चला हुआ है । लेकिन सालभर बार बार पुल की मुरम्मत कार्य के चलते लोगों को बार बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इस समस्या से यहां आने बाले पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ता है । ऐसे में स्थानीय लोगों की माने तो सरकार धामण पुल लोहे की जगह बड़ा डबललेन पुल का निर्माण करें ताकि भबिष्य मे लोगों को यातायात की समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए।ऐसे में उम्मीद है कि दोपहर बाद मुरम्मत कार्य के बाद सड़क यातायात बहाल होगी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बतायाकि नेशनल हाईव ऑथारिटी के द्वारा पुल की मुरम्मत कार्य को लेकर पत्रचार किया गया है जिससे पुल में लगी प्लेंटों बदलने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि कुछ घंटे पुल में यातायात बहाल किया जाएगा।