अन्यकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लोग भागिदारी करें सुनिशचित- आशुतोष गर्ग

कहा-माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वनज़ वोट’ थीम में प्रतिभागी 15 मार्च कर सकते है रजिष्ट्रेशन

न्यूज मिशन

कुल्लू
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘माई वोट इज माई फ्यूचर-पावर ऑफ वनज़ वोट’ थीम पर देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य सक्रिय सहभागिता के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में आपकी प्रतिभा और रचनात्मकता का दोहन करना है। प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अवजमत.बवदेजमेज/मबपण्हवअण्पद वैबसाईट पर 15 मार्च 2022 से पूर्व प्रविष्टियां भेजनी अथवा अपलोड करनी होगी। गायन, वीडियो मेकिंग, पोस्टर डिजाईन, नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं में किसी भी प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। एक प्रतियोगिता के लिये केवल एक प्रविष्टि भेजी जा सकती है। हालांकि हर प्रतियोगिता के लिये अलग-अलग प्रविष्टि भी भेजी जा सकती है।गायन,  वीडियो निर्माण तथा पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता को विभिन्न तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इनमें संस्थागत, पेशेवर व अव्यवसायी अथवा शौकिया (एमेच्योर) श्रेणी शामिल हैं।बप्रत्येक वर्ग में आकर्षक इनाम प्रदान किये जाएंगे।बगायन प्रतियोगिता में संस्थागत वर्ग में पहला पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार तथा विशेष पुरस्कार 15 हजार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रतियोगिता के पेशेवर वर्ग में पहला पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार तथा विशेष पुरस्कार 10 हजार प्रदान किया जाएगा। अव्यवसायी अथवा शौकिया श्रेणी में पहला पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 रुपये तथा विशेष पुरस्कार 3 हजार प्रदान किया जाएगा। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में संस्थागत वर्ग में पहला पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय एक लाख हजार, तृतीय 75 हजार तथा विशेष पुरस्कार 30 हजार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रतियोगिता के पेशेवर वर्ग में पहला पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार तथा विशेष पुरस्कार 10 हजार प्रदान किया जाएगा। एमेच्योर श्रेणी में पहला पुरस्कार 30 हजार रुपये, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार रुपये तथा विशेष पुरस्कार 5 हजार प्रदान किया जाएगा। पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता में संस्थागत वर्ग में पहला पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार, तृतीय 20 हजार तथा विशेष पुरस्कार 10 हजार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रतियोगिता के पेशेवर वर्ग में पहला पुरस्कार 30 हजार रुपये, द्वितीय 20 हजार, तृतीय 10 हजार तथा विशेष पुरस्कार 5 हजार प्रदान किया जाएगा। अव्यवसायी अथवा शौकिया श्रेणी में पहला पुरस्कार 20 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 7500 रुपये तथा विशेष पुरस्कार 3 हजार प्रदान किया जाएगा।नारा लेखन प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 20 हजार, दूसरा 10 हजार, तीसरा 7500 रुपये तथा 2 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार 50 प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता भारतीय निर्वाचन आयोग की मर्चेण्डाईज तथा बैजिज प्रदान किये जाएंगे। समस्त प्रतिभागी प्रतियोगिता के तीनों स्तर पूरा करने पर ई. प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। भागीदारी को बढ़ाने के लिये जिला के समस्त शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक संस्थानों (आईटीआई, पॉलीटैक्निक तथा नर्सिंग संस्थानों) के  100 फीसदी विद्यार्थियों/प्रशिक्षणार्थियों की प्रविष्टियों को सुनिश्चित बनाने के लिये उपनिदेशक उच्च शिक्षा, प्राचार्यों व प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किये गए हैं। समस्त एसडीएम उपमण्डल स्तर पर बैठकें करके अधिक से अधिक भागीदारी की रणनीति तैयार करेंगे। अधिकांश प्रतिभागियों के पास इंटरनेट युक्त मोबाईल फोन उपलब्ध हैं जो प्रतियोगिता में प्रविष्टि के लिये एक सुगम प्लेटफार्म है। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवी संबंधित क्षेत्रों में समस्त युवाओं को किसी न किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित करेंगे। शिक्षण व व्यवसायिक संस्थानों में संस्थागत तौर पर भी संबंधित संस्थान द्वारा पुरस्कार देने की व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता के बारे में प्रातःकाल सभा में शिक्षण संस्थानों में जानकारी देने को कहा गया है।
सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने वाले संस्थान को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now