कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़ ने बाढ़ प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना

विधायक भुवनेश्वर गौड़ अपनी और से प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार देने का किया एलान

बाढ़ आने के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग भी हुआ पलचान के पास बंद ।
न्यूज़ मिशन
मनाली
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के पास लगते सोलंग नाला के अंजनी महादेव नाले में रात के समय बादल फट गया। तो वही भारी मलबा आने के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में सड़क के दोनों और वाहन फंस गए हैं।जिन्हें अब रोहतांग पास से होकर भेजा जा रहा है। वहीं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बी आर ओ के अधिकारियों के साथ मार्ग को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।। जानकारी के अनुसार बीती रात के समय अचानक अंजनी महादेव के साथ लगते नाले में बादल फट गया। जिससे बड़ी-बड़ी चट्टानें नाले में बहकर पलचान पुल तक जा पहुंची। वहीं पलचान में तीन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है । इसके अतिरिक्त एक अन्य मकान और और पावर प्रोजेक्ट के भवन को भी नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन अब प्रशासन की टीम नुकसान का जायजा लेने में जुट गई । वंही बाढ़ आने के कारण हुए बाधित हुए मनाली लेह मार्ग को बहाल करने के प्रयास प्रशासन और बीआरओ के द्वारा मशीनरी को लगा कर बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।वंही उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश भी घटनास्थल पर पहुँची और बाढ़ के कारण हुए नुक़सान का जायज़ा लिया । इस दौरान उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश ने कहा कि मनाली के सोलंग नाला के समीप अंजनी महादेव के नाले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इस बात के कारण यहां पर करोड रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और एक मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही महिला मंडल भवन और पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह घटना देर रात को हुई हालांकि इसमें किसी तरह का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है । उनका की प्रशासन के द्वारा इस घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तथा जो परिवार प्रभावित हुए हैं उनका रहने का फिलहाल इंतजाम नजदीकी स्कूल के भवन किया गया है और इनको जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से मनाली लेह नेशनल हाईवे 3 भी क्षतिग्रस्त हुआ है तथा उसको बहाल करने के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं बाढ़ प्रभावितों ने कहा कि देर रात को अंजनी महादेव के नाले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई । जिसके कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है बाढ़ प्रभावितों ने कहा कि बीते रात को वे अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे और इस दौरान उन्हें अचानक जोरों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उनकी नींद चली गई और किसान उन्होंने देखा कि पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा था और ऐसे में वे अपने परिवार को लेकर जल्दी से घर से बाहर निकले और किसी सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे। इस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है ।उनका पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और उसके साथ ही घर का सारा सामान भी बाढ़ में बह गया है। और कुछ भेड़ बकरियां भी बाढ़ की चपेट में आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now