11वीं आर्ट्स की छात्रा आँचल भंगालिया का राज्यस्तरीय टायक्वांडो खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं आर्ट्स की छात्रा आँचल भंगालिया का चयन राज्यस्तरीय टायक्वांडो खेल प्रतियोगिता के लिए हो गया है। अभी हाल ही में आँचल ने खेलो -इंडिया नॉर्थ जोन वुशु प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया है ।वह वुशु राष्ट्रीयस्तरीय प्रतियोगिता खेल के आई है। और अब जापानी खेल टायक्वांडो 55 kg प्रतियोगिता जो भुंतर में आयोजित हुई थी उसमें जीत कर गोल्ड मैडल हासिल किया है । यह कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल तथा अभिभावक के लिए बड़े गर्व की बात है । स्कूल के प्रबंधक निदेशक सुरेश कुमार ने आंचल भंगालिया की इस उपलब्धि के लिए व परिवार वालों को बधाई दी और साथ में आँचल के कोच लुदर सिंह का भी आभार प्रकट किया है ।l इस तरह के खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार की ओर से आगे भी इस तरह के प्रयास करने का आश्वासन बच्चों को दिया गया ।