फोरलेन प्रभवित 4 गुणा मुआवजे के लिए करेगें पदयात्रा-नरेश कुमार कुकू
कहा-4 साल में झूठे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला

मंडी
हिमाचल प्रदेश में 2013 भूमि अधिग्रहण कानून फैक्टरी 2 लागू कर 4 गुणा मुआवजे को लेकर फोरलेन प्रभावित किसान संघ कुल्लू से मंडी पदयात्रा करेगें। यह बात फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू और सलाहकार कृष्ण पाल शर्मा ने अपने संयुक्त बयान में कहीं। उन्होंने ने कहा पदयात्रा कर उपायुक्त मंडी को ज्ञापन सौंपेंगे। सरकार 6 सालों में किसानों को ठगा गया और झूठे आश्वासन देकर फोरलेन प्रभावितों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब भी अगर सरकार फोरलेन प्रभवितों की मांगों पर गौर नहीं करती है। पूरे हिमाचल प्रदेश के लाखों फोरलेन से प्रभावित किसान सरकार को मुहतोड़ जवाब देंगे जिसका उदाहरण उपचुनाव 2021 में भाजपा सरकार को मिल चुका है जितनी भी कमेटियां जयराम सरकार द्वारा बनाई गई उनका कोई भी महत्व नहीं रहा जबकि कमेटियां बनाई जाती है मात्र कुछ महीनों के लिए ताकि समस्या जल्द हल हो सके मगर ऐसा पिछले चार सालों से कुछ भी नही हुआ डबल इंजन की सरकार देश प्रदेश में काम कर रही है लेकिन फोरलेन प्रभावित किसानों को इन सरकारों का आज तक कोई भी फायदा नहीं हो सका प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी मन की बात में किसानों को खुश रहने की बात बोलते है मगर कोई भी किसान आज तक खुश नजर नहीं आ रहा है हर प्रदेश में किसान आत्मदाह करने पर मजबूर हो रहे हैं जब माननीय नितिन गडकरी जी कुल्लू मनाली दौरे पर आए थे तो उन्होंने भुंतर एयरपोर्ट पर किसानों से मिलकर ये आश्वासन दिया था कि जयराम सरकार इन किसानों की जल्दी से मांगे पूरी करें ताकि प्रभावित किसान सड़को पर नहीं दिखने चाहिए एक साल होने को आ गया मगर माननीय गडकरी जी के आदेशों का कोई भी पालन अभी तक नहीं हुआ है जिससे फोरलेन प्रभावित किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है फोरलेन प्रभावित किसान संघ हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार से अनुरोध करता है कि किसानों को 2013 कानून लागू किया जाए किराए के दुकानदारों को सहायता राशि शीघ्र ही दी जाए और घोषणा पत्र को धरातल पर लागू करे ताकि किसान अपना जीवन सुचारू रूप से निर्वाह कर सके मीटिंग में नरेश कुमार कुकू,कृष्ण पाल,बंसी लाल, शेर सिंह, ज्ञान चंद, प्रेम चंद, गांधी राम और आशीष ठाकुर मौजूद रहे



