कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने बाले पुलिस जवानों को भेंट किए 3000 एन-95 मास्क
हेल्पएज इंडिया ने जीवन सुरक्षा अभियान के तहत चलाई है मुहिम
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हेल्पएज इंडिया संस्था ने जीवन सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिसकर्मियों होमगार्ड आदि को एन-95 मास्क वितरित किए।
हेल्पएज इंडिया के प्रतिनिधियों ने करीब 3000 मास्क कार्यकारी एसपी निश्चिंत सिंह नेगी को भेंट किए। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पुलिस के जवानों का अहम रोल है।
गौर रहे कि हेल्पएज इंडिया ने एक मुहिम चलाई है। जीवन सुरक्षा अभियान के तहत संस्था विभिन्न जिलों में मास्क आदि वितरित कर रही है। संस्था के स्टेट हेड हिमाचल प्रदेश और लद्दाख डॉ राजेश कुमार ने कहा कि इस मुहिम को आगे भी जारी रखा जाएगा। इस दौरान डीएसपी कुल्लू मोहन रावत, हेल्पएज इंडिया डे केयर सेंटर कुल्लू भुंतर के कोऑर्डिनेटर फुंचोग डोलमा, रतन ज्योति आदि मौजूद रहे।