भाजपा को उपचुनावों में हार से टूटा भाजपा का घंमड – सुंदर सिंह ठाकुर
उपचुनाव में 3 में से 2 कांग्रेस पार्टी को मिली जीत
न्यूज मिशन
कुल्लू
देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर के उपचुनावों के परिणाम घोषित हुए हैं। जिसमें कांग्रेस ने दो सीटों और भाजपा को एक सीट में जीत हासिल हुई है। वही देहरा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने 9399 वोटो से चुनाव जीत गई है। भाजपा के होशियार सिंह को हराया। वही हमीरपुर से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा चुनाव जीत गए हैं। तो वहीं नालागढ़ में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी बाबा हरदीप सिंह ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की कुल सीटें विधानसभा में 40 हो गई है जबकि भाजपा 28 पर पहुंच गई है। काग्रेस के पास 40 सीट पूरी हो गई है।
वीओ-वही जीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस को जनता के द्वारा स्पष्ट बहुमत देहरा और नालागढ़ में दिया है और बड़े कम अंतर से हमीरपुर को हार हैं, ऐसे में एक बात सुनिश्चित है लोगों ने सरकार के पक्ष में जो बहुमत से मतदान किया है। ऐसे में इस क्षेत्र की जनता को बधाई देते हैं और चुने हुए प्रतिनिधियों को भी बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री और पूरी सरकार को इसकी बधाई देता हूं। बहुमत से इन सीटों को जीता है जो भाजपा के द्वारा सरकार को गिराने की कोशिश हुई थी। आज वह उसे कोशिश में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है हम 40 विधायकों के साथ स्पष्ट से सरकार है। ऐसे में जो विघटन ताकतें हैं और उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।
बाईट-सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू