कंपनी कमांडर प्रेम राज शर्मा को भुंतर सुधार समिति ने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर किया सम्मानित
न्यूज़ मिशन
भुंतर, 12 जुलाई। देश सेवा के साथ समाज सेवा का जज्बा रखने वाले कंपनी कमांडर प्रेम राज शर्मा को भुंतर सुधार समिति ने लाइफटाइम मेंबरशिप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने बताया कि कंपनी कमांडर प्रेम राज शर्मा एक नेक दिल इंसान है अच्छे कार्यों के चलते इन्हे राष्ट्रपति मेडल से भी सम्मानित किया गया है । प्रेम राज शर्मा सालों से जरूरतमंद लोगों व असहाय परिवारों की हमेशा जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता करते हैं। वहीं समय समय पर रक्तदान भी करते हैं और साथ ही सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिवर भी लगाते रहते हैं । सामाजिक सरोकार में सराहनीय भूमिका निभाने वाली संस्थाओं के साथ यह जुड़े हैं। यही कारण हैं कि इन्होंने समाज सेवा के मकसद से भुंतर सुधार समिति के आजीवन सदस्यता इन्होंने ग्रहण की हैं। ऐसे व्यक्तियों का सम्मान होना चाहिए जो हमेशा दूसरों के हित के यह चिंता करते रहते हैं और हमेशा किसी की भी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों का सम्मान होना चाहिए जो समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हैं और मानव जाति को एक अच्छा संदेश देते हैं, जो समाज की भलाई का कार्य करते हैं। समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। समिति के सभी सदस्यों ने सम्मानित अवसर पर कंपनी कमांडर प्रेम राज शर्मा को बधाई दी