देवभूमि कुल्लू में मां की ममता फिर हुई शर्मसार
शीतला माता मंदिर के पास खड़ी गाड़ी के नीचे नवजात शिशु को कंबल में लपेट कर छोड़ा लावारिस
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज छानवीन की शुरू
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय पुलिस थाना कुल्लू में सूचना प्राप्त हुई कि शीतला मन्दिर के पास मुख्य सड़क के साथ एक खड़ी गाड़ी के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नवजात शिशु (बालक) को कम्बल में लपेट कर लाबारिस छोड़ा था जिस पर पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौका पर पहुुंच कर नवजात शिशु को र संरक्षण में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज हेतु दाखिला किया गया है तथा चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नागराज पवार ने कहाकि नवजात शिशु को स्वस्थ है और उसका बजन साढ़े 3 किलो है।उन्हांने कहाकि नवजात शिशु को शिशु रोग बिशेषज्ञ की निगरानी में रखा है।उधर एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन की मामले की पुष्टि करते हुुए कहाकि पुलिस अज्ञात व्यक्ति के पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग संख्या 197/24 अन्तर्गत धारा 93 भारतीय न्याय संहिता के पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।उन्होंने कहाकि शहर में जहां पर नवजात शिशु मिला है उस क्षेत्र के आसपास सीसीटीवी कैैमरे की फूटेज खंगाल रहे है और स्थानीय लोगों से भी पुछताछ की जा रहीी है। नवजात शिशु को किसने छोड़ा इसकी गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी।