कुल्लूखेलबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

13 जून से शुरू होगी लड़को की अंडर 14 की खेलकूद प्रतियोगिता

लड़कियो की 23जून से 25जून तक विभिन्न खंड़ो में शुरू होगी

न्यूज मिशन
कुल्लू
सत्र 2024-25 में होने वाली छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय व जिला स्तरीय खेल को प्रतियोगिता के आयोजन सुरेंद्र कुमार शर्मा उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला कल्लू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि इन सभी खेल को प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल स्कूल क्रीड़ा संघ एवं खेलकूद संघ के नियमों की पालना जाए। अंडर-14 छात्र व छात्राओं की खेल कूद की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें आनी खंड की जीएसएसएस चोवाई में 13जून से 15जून तक होगी, बंजार की जीएसएसएस पुजाली में, कुल्लू वन की जीएसएस जरी में, कुल्लू दो की जीएसएस रायसन में, नग्गर खंड की नग्गर में, निरमंड खंड की जीएसएस खरगा मे, सैंज खंड की जीएसएस देहुरी में होगी। बही लड़कियो की 23जून से 25जून तक को होगी, आनी खंड की जीएसएस कोठी, बंजार खंड की बंजार में, कुल्लू वन की जीएसएस भुंतर में, कुल्लू दो की जीएसएस भलियानी में, नग्गर खंड की जीएसएस नथान में, निरमंड खंड की जीएसएस कुशवाह में, सैंज खंड की जीएसएसए रैला में होगी। जिला सतरीय प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित की गई है जिसमें छात्राओं की 6 जुलाई से 9 जुलाई तक जीएसएस आनी में आयोजित होगी तो वही बॉयज की 15 जुलाई से 18 जुलाई तक ढालपुर बॉयज स्कूल कुल्लू में आयोजित होगी।
टीम कोच धर्मवीर ने बताया कि बच्चों को इन दोनों बॉक्सिंग की कोचिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जहां पर लगभग 100 के करीब छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2007 से लगातार बच्चों को कोचिंग करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए बच्चे आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि अब स्कूल शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का की तिथि भी सुनिश्चित हो चुकी है जिसको देखते हुए बच्चों को इन दिनों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान किशन ठाकुर का भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की लिए महत्वपूर्ण योगदान रहता है और भविष्य में भी आगे चलकर इसी प्रकार बच्चों को समय-समय पर मोटिवेशन करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now