कंगना रनौत के पड़दादा 2 बार कांग्रेस के विधायक रहे क्या वो भी चोर थे कंगना बताएं-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कंगना रनौत ने गौ मांस सेवन कर धोखेबाजी की स्नातन से उनका क्या स्थान
4 जून के बाद कंगना रनौत अपना घर का ताला बंद कर मुंबई लौट जाएगी
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी कंगना नोट के सभी कांग्रेसी चोर वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का अवसरवादी व्यक्तित्व है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता चोर है उनके पड़दादा सरजू सिंह भी दो बार कांग्रेस के विधायक रहे क्या वह भी कर थे सरजू सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे और दो बार विधायक रहे वह अपने परिवार को भी कर कह रही है उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का यह भी बयान सामने आया है कि जब मेरे पिताजी ने मुझे थप्पड़ मारा तो मैं उनको थप्पड़ मारने की धमकी दी उन्होंने कहा कि जो अपने पिता को थप्पड़ मारने की धमकी दे सकती है उन्होंने कहा कि कांगड़ा रनौत किस प्रकार का नशा करती है किस अभिमान में है और मुझे यह नहीं पता लेकिन चुनावी जनसभा में जिस प्रकार वह लोगों के हर और बुक के भी नहीं ले रही है उन्होंने कहा कि गंगरार रथ चुनावी जनसभा में सही ढंग से लोगों से मिल भी नहीं रही है।उन्होंने कहा कि जय राम को कंगना रनौत अपनी गाड़ी में भी नहीं बिठा रही है। उन्होंने कहा कि आज कंगना रनौत का हिमाचल की जनता के साथ क्या व्यवहार रहा है कंगना रनौत ने कभी मामला को अपना घर नहीं माना उन्होंने मनाली में अपने पड़ोसियों के खिलाफ कई मामले दर्ज करवाएं उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से कंगना रनौत मनाली में रह रही है लेकिन तब उनको कल्लू की वेशभूषा पट्टू पहनने की याद नहीं आई लेकिन आज जिस प्रकार अफसरवादी राजनीतिक कर रही है उन्होंने कहा कि कांगड़ा नाथ ने गौ मांस का सेवन किया है और वह धोखेबाज है ऐसे में सनातन धर्म में उनका क्या स्थान है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांगड़ा नाथ के बगावती तेवर के तो वीडियो है उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ बीजेपी के द्वारा जो स्क्रिप्ट उसको दी गई है वही बातें कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में कंगना रनौत अनाप-शनाप बातें से कांग्रेस को फायदा मिल रहा है उन्होंने कहा कैसे में कंगन किस प्रकार की बातें कर रही है 4 जून के बाद कंगना रनौत अपने घर पर ताला लगाकर मुंबई रवाना होगी।।