केलांग में व्यय पर्यवेक्षक मंडी लोकसभा क्षेत्र राकेश झा ने चुनावी व्यय का लिया ब्यौरा
बैठक में जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज मिशन
केलांग 26 मई
जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में चुनावी व्यय पर्यवेक्षक राकेश झा मंडी लोकसभा क्षेत्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार व चुनावी व्यय निगरानी से जुड़े उड़न दस्तों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सहायक रिटर्निग अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा व काजा से हर्ष अमरेंद्र नेगी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।
व्यय पर्यवेक्षक राकेश झा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि व्यय निगरानी टीम को 24×7 संवेदनशीलता से सक्रिय रहने पर बल देना होगा। किसी भी स्थान पर नकदी,शराब अथवा भोजन सहित किसी भी प्रकार उपहार की वस्तु का वितरण नहीं हो तथा एफएसटी, एसएसटी को चेक नाका के माध्यम से शराब, ड्रग्स, उपहार की वस्तु के अवैध परिवहन पर सख्ती से निगरानी रखनी होगी।
उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वय और संवाद के निर्देश देते हुए कहा कि समुचित नाके लगाकर प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित बनाएं।
राकेश झा ने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन ना दिया जा सके, ऐसी कोई भी गतिविधि पाए जाने पर तुरंत एक्शन लें लिहाजा एफएसटी फील्ड में सक्रिय रहे। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ियों की सघन रूप से जांच की जाए, एक भी वाहन बिना जांच के ना रहे। राकेश झा ने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि चूंकि जिला लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है इस क्षेत्र में उनकी सुविधाओं का भी विशेष रूप से ख्याल रखा जाए विशेषकर पुलिस तंत्र को सुव्यवस्थित तरीके से सघन जांच करना जरूरी है।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने व्यय पर्यवेक्षक को आवश्यक प्रबंधों की जानकारी देते हुए आश्वास्त करते हुए कहा कि लाहौल व स्पीति में समुचित निगरानी व्यवस्था बनाई गई है और उड़न दस्ते प्रभावी निगरानी सुनिश्चित बना रहे हैं।
काजा से भी सहायक रिटर्निग अधिकारी व उनकी टीम के नोडल अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे और उन्होंने भी समुचित व्यवस्था का भी ब्यौरा रखा।
बैठक में सहायक उपायुक्त संकल्प गौतम व तहसीलदार निर्वाचन पवन राणा सहित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे ।