कुल्लू विधानसभा में अनुसूचित जाति उपयोजना से 1 दर्जन सड़कों में होगा मेटिलिंग टायरिंग व अपग्रेडशन का कार्य- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-सिंचाई,पेयजल योजनाओं व फ्लड प्रोटेक्शन स्कीमें से लोगों को पहुंचाया जाएगा लाभ
न्यूज मिशन
एंकर
कुल्लू जिला में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर सदस्यता अभियान का कार्य शुरू किया है इसी कड़ी में कुल्लू जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यलय में कुल्लू ब्लॉक कांग्रसे की बैठक में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बिशेष रूप से शिरकत की।इस दौरान उन्होंने कुल्लू विधानसभा में हो रहे विकास कार्यो की कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जानकारी दी। बैठक में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सड़क,शिक्षा स्वास्थ्यव बिजली पानी की विभिन्न योजनाओं से संबधित धरातल पर हो रहे कार्यों को लेकर अवगत करवाया।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को वूथ स्तर पर सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए टिप्स भी दिए।विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्राथमिकता से विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर पूरा करने के लिए अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है।उन्होंने कहकि विधानसभा मे अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभिन्न स्कीमें डाली है जिसमें इस योजना के तहत 90 लोगों से अधिक अनुसूचित जाति के लोग रहते है उनके लिए सड़क सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने कहाकि विधानसभा क्षेत्र में उपयोजना के तहत 1 दर्जन सड़कों मैंटलिंग टायरिंग व अपग्रेडशन का कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहाकि इसके साथ बदाह मौहल के बीच पिरडी के पास पुल बनाया जाएगा और दर्जनों सिंचाई व पेयजल की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है और फ्लड प्रोटेक्शन के कार्य खोखणनाला और जिया व मणिकर्ण में तटीकरण का कार्य किया जाएगा और यह स्कीमें अगर धरातल में सफल होगी तो पूरे विधानसभा क्षेत्र के नदी नालों के आसपास फ्लड प्रोटेक्शन की जाएगी।उन्होंने कहाकि विपक्ष में होते हुए भी कुल्लू विधानसभा में कई विकास की योजनाए धरातल पर उतारी जा रही है।उन्होंने कहाकि प्रशासनिक अधिकारियों व विभागिय अधिकारियों के बीच अच्छे तालमेल है कई प्रकार की विकासात्मक कार्य पूरे किए जा रहे है।उन्होने कहाकि कुल्लू विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की है और गांव गांव में हर वूथ पर कार्यकर्ता पार्टीकी विचारधारा से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान को पूरा कर रहे है।