कार सेवादल संस्था द्वारा श्यामलाल को घर बनाने के लिए दी गई आर्थिक सहायता
हलान टू में आगजनी से 8 मंजिला मकान जलकर राख हुआ
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के हलाण टू के मझाण गांव ढाई मंजिला लकड़ी का मकान दिनांक 30 जनवरी 2022 को आगजनी की घटना में जलकर नष्ट हुआ इस मकान में कुल आठ कमरे तथा चारों तरफ लकड़ी का बरामदा एक मंजिल में था इस घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है
श्याम पुत्र स्वर्गीय श्री ताराचंद माता श्रीमती पार्वती देवी गांव मर्जावान हलान टूतहसील मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के निवासी है श्यामलाल 31 वर्ष अपने परिवार माता 48 वर्षीय भाई भिंदर सिंह 28 वर्षीय, सुरेश कुमार 26 वर्षीय पत्नी युवती देवी 24 वर्षीय दो जुड़वा बेटे 13 महीने के हैं इनके साथ एक आकस्मिक घटना घटी है इनका ढाई मंजिला लकड़ी का मकान दिनांक 30 जनवरी 2022 को आगजनी की घटना में जलकर नष्ट हुआ इस मकान में कुल आठ कमरे तथा चारों तरफ लकड़ी का बरामदा एक मंजिल में था इस घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ह परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था श्याम अपने परिवार के साथ अपने ससुराल गए हुए थे जिस कारण आग लगने का पता नहीं लग सका और सारा मकान और सामान जलकर नष्ट हो गया श्याम एक मजदूर का काम कर के अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं उनके एक भाई की जोकि मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं उन का छोटा भाई बगीचे में काम कर अपना गुजारा करता है पिता की मृत्यु को 15 वर्ष हो चुके हैं उनकी माता 48 वर्षीय विधवा हैं इसलिए उनका और उनके परिवार का गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है और अब उनके साथ आगजनी की घटना घट गई गांव वालों ने भी मदद की परंतु वह उनके लिए पर्याप्त नहीं है अब उन्हें अपने घर के साथ चादरों का छोटा सा शेड बनाकर रहना पड़ रहा है उनके पास एक जर्सी गाय भी है अब यह अपना मकान बनाना चाहते हैं मकान बनाने के लिए रेत सरिया सीमेंट और भी अन्य कई प्रकार की वस्तुओं की जरूरत है श्यामलाल को कार सेवा दल की जानकारी मिली और यह मदद के लिए संस्था के कार्यालय पहुंचा संस्था द्वारा इन्हें घर बनाने के लिए सहयोग राशि दी गई इस नेक कार्य में कार सेवा दल संस्था के कोषाध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह सेक्रेटरी अमित शर्मा मौजूद रहे