समाजसेवी महेंद्र पालसरा ने शैंशर स्कूल में शिक्षकों व छात्रों को बांटे मॉस्क
महेंद्र पालसरा जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के लाईफटाइम सदस्य भी है
न्यूज़ मिशन
सैंज
सैंज तहसील की देहुरिधार पंचायत के महेंद्र पालसरा ने समाज सेवा की पहल को आगे बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों को मास्क बांटे । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर के प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान को मास्क सौंपते हुए समाजसेवी एवं मनु महाराज दुग्ध उत्पादक सोसाईटी शैंशर के प्रधान महेंद्र पालसरा ने कहा कि कोरोना के दौर में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना आवश्यक है जिसमें स्कूली बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मेरे ध्यान में ऐसा मामला आया है कि स्कूली बच्चे अक्सर घर पर ही अपना मास्क भूल जाते हैं या फिर रास्ते में उनके मास्क टूट जाते हैं ।ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है इसलिए उन्होंने कोशिश की है कि वे स्कूल में अपनी ओर से मास्क दें ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई आंच न आए । महेंद्र पालसरा ने स्थानीय महिला एवं युवक मंडलों के साथ-साथ क्षेत्र में काम कर रही परियोजना प्रबंधन की कंपनियों से भी आग्रह किया है कि वे स्कूली बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए आगे आए ताकि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े । बता दें महेंद्र पालसरा जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के लाईफटाइम सदस्य होने के नाते सैंजघाटी में आम जनता ओ जागरूक करते रहते हैं तथा अपने स्तर पर गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद के प्रयास हमेशा करते रहते हैं।