अमर चंद सलाठ को सर्वसहमति से हिमाचल प्रदेश कोली समाज के राज्य अध्यक्ष की कमान सौंपी
प्रदेश के 6 जिलों से आए 150 से अधिक डेलीगेट्स ने लिया भाग
शिमला, सोलन,मंडी, कुल्लू, कांगड़ा,सिरमौर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लीग।
बरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए संजय पुंडीर ने गुरदयाल परमार को 100 मतों से हराया
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू मुख्यालय देव सदन सभागार में हिमाचल प्रदेश कोली समाज के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। जिसमें सर्वसहमति से अमर चंद सलाठ को अध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव पुंडीर सिरमौर , उपाध्यक्ष, बार्किंग प्रेजीडेंड बलजीत सिंह सोलन से, महासचिव गोपाल शिमला , कोषाध्यक्ष नेत्र चौहान सिरमौर से चुने गए।बरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए सिरमौर जिला के संजीव पुंडीर और गुरदयाल परमार के बीच मतदान से फैसला हुआ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के चुनाव वोटिंग द्वारा किए गए उसने कुल्लू का माहौल गर्म कर दिया। कुल बोट 119 पड़े जिसमें संजीव पुंडीर को 100 बोट पड़े और जीत हासिल की। गुरदयाल परमार को 19 पर संतोष रखना पड़ा। उसके उपरांत कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष , मीर सुख शिमला , कालिदास कांगड़ा , मंडी जशी देवी, कुल्लू से शेर सिंह को चुना गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष अमर चंद स्लाट ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी उसे ईमानदारी से निभाऊंगा। सबके साथ मिल कर समाज उत्थान के लिए काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा की संविधान मंडल मंदिर बनाया जाएगा। कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे । डिजिटल बिजनेस युवाओं सिखाया जाएगा ताकि वह अपना रोजगार स्वयं शुरू कर सके। चुनाव पर्यवेक्षक केशव रामकोली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोली समाज पंजीकृत राज्य स्तरीय नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ है उन्होंने कहा कि सभी पदों के लिए सर्व सहमति से चयन किया गया लेकिन वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए दो उम्मीदवारों के बीच मतदान हुआ जिसमें संजय पुंडीर को विजय घोषित किया गया उन्होंने कहा कि नव नियुक्त राज्य अध्यक्ष की कमान अमरचंद सलाठ को सौंपी गई। महासचिव गोपाल जिलटा, वर्किंग प्रेसिडेंट जगदीश को चुना गया संजय पुंडीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया कोषाध्यक्ष नेत्र सिंह को चुना गया जो सिरमौर जिला से संबंध रखते हैं , उपाध्यक्ष मंडी जिला जस्सी देवी,वीर सूख शिमला चुना गया