लहसुन और गेंहू की फसल में पीलापन की बिमारी बर्फवारी होने से इसका हो जाएगा खात्मा
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। ऐसे में किसनों बागवानों के लिए यह बर्फबारी संजीवनी बनकर आई है। वही ऊंचाई वाले क्षत्रों में भारी बर्फबारी से कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पानी पेयजल की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है तो वही बर्फबारी के कारण जिला में कई नेशनल हाईवे यातायात भी प्रभावित हुए हैं। वही किसान संजीव कुमार ने बताया कि पिछले चार माह से ना तो बारिश हो रही थी और ना ही बर्फबारी हो रही थी उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से यहां पर बारिश बर्फबारी हो रही है जो किसानों का बागवानों के लिए खुशी की बात है और बर्फ होने से यहां पर सोने पर सुहागे वाली बात है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोग यहां पर किसानी, बागवानी से जुड़े हुए हैं। पिछले चार माह से वे बहुत ही निराश थे। बारिश के कारण खेतों में कार्य नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि अब बारिश होने से जो लहसुन की फसल में पीलापन आ रहा था और गेहूं में भी पीलापन आ गया था बारिश और बर्फबारी आने से एक संजीवनी की तरह यह कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में जो हमारे प्राकृतिक जल स्रोत है वह भी बारिश के कारण सूखते जा रहे थे और समय पर अगर बारिश होती है और सर्दियों में भारी मात्रा में बर्फबारी होती है तो हमारी प्राकृतिक जल स्रोत इनमें पूरे साल भर पानी रहेगा और हमें पानी की कमी नहीं होगी
वही किसान मेहर चंद ने बताया कि हमारे लिए तो बर्फबारी बहुत ही फायदेमंद हो रही है जो आज सुबह से लगातार इंद्रदेव बर्फबारी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से पेड़ों में चिंलिंग हॉवर्स पूरे होंगे और बर्फबारी होने से जो पेड़ों फसलों में बीमारी होती है उसका भी खात्म होगा और किसान बागवान बहुत ही खुश नजर आ रहे है।