कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में 36 एचआरटीसी के बस रूट हुए प्रभावित-डीके नारंग
कहा- भारी बर्फबारी से मनाली और पतलीकुहल के आसपास के सभी लोकल बस रूट पर बस सेवा बंद
मनाली लेह और औट -लुहरी नेशनल हाइवे भारी बर्फबारी यातायात बंद
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पिछले तीन दिनों से भारी बर्फबारी बारिश का दौर लगातार जारी है ऐसे में कुल्लू जिला मैं जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है जिसके चलते के ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से हिमाचल पद परिवहन निगम तीन दर्जन बस रूट प्रभावित हुए हैं जिसके चलते ग्रामीणों को यातायात के लिए भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे में भारी बर्फबारी से कई ऊंचे क्षेऋत्रों मं बिजली और पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है
वीओ- हिमाचल पथ परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर डीके नारंग ने कहा कि कुल्लू जिला में दो दिनों से भारी परिबारी के चलते ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बस यातायात प्रभावित हुआ है उन्होंने कहा कि जिला भर में तीन दर्जन बस रूट पर आप चाहिए प्रभावित हुई है उन्होंने कहा कि इसके अलावा मनाली लेह और और औट लुहरी नेशनल हाइवे 305 नेशनल हाईवे बंद होने के यातायात है उन्होंने कहा कि मनाली और पतलीकुहल के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से सभी बस रूट बर्फबारी के कारण बंद है। बंजारा से आनी नेशनल हाईवे में जलोड़ी दर्रे पर भारी भरपरी के चलते तीन बस रूट प्रभावित हुए हैं
बाईट-डीके नारंग,रीजनल मैनेजर हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो
रिपोर्ट- तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू