कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवे पर यातायात बंद-अश्वनी कुमार
कहा- जिला की मुख्य 3 सड़कें पर यातायात हुआ बाधित बिजली के 24 ट्रांसफॉर्मटर भी बंद
लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए दिए निर्देश
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है ऐसे में 2 नेशनल हाईव पर यातायात बंद है इसके इलावा जिला की मुख्य 3 सड़कें बंद है और ऊंचो क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से कई क्षेत्रों में बिजली गुल होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके इलावा ऊंचे क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहाकि पूरे कुल्लू जिला में डीडीएमए के द्वारा पूूरे प्रदेश में 2 दिनों के लिए यलो अर्लट और लहौल स्पीति आौर किनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया ीहै।उन्होंन कहाकि पर्यटकों के लिए नेहरूकुंड से आगे नहीं भेज रहे है।
पिछले 24 घंटे से ताजा बर्फबारी बारिश हो रही है।उससे 2 नेशनल हाईवे बंद है जिसमें मनाली से अटल टनल रोहतांग नेशनल हाईवे और औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 पर जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी से यातायात बंद है।उन्होंने कहाकि ऊंचे क्षेत्रों में 3 जिला की मुख्य सड़कं पर यातायात बाधित हुआ है।उन्होंने 24 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी बंद है ।उन्होंने कहाकि आने बाले 48 घंटों के लिए वैदर फॉर कास्ट भारी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है ऐसे में लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के लिए मशीनरी लगी हुई है।