जाणा में डेढ मंजिला लकड़ी का मकान जलकर हुआ राख 5 लाख रुपये का हुआ नुक्सान
बर्फबारी के मौसम में उदय राम का परिवार हुआ वेघर
न्यूज मिशन
मनाली (31 जनवरी)
मनाली विधानसभा क्षेत्र के जाणl गांव में दोपहर को आगजनी की घटना में उदय राम सुपुत्र खांपू का ढाई मंजिला मकान जल कर राख हो गया , इस मकान में पशुओं को रखा जाता था और यहां पर घर का सामान भी था,बुधवार को जहां एक तरफ यहां पर भारी बर्फबारी हो रही थी ,वहीं उदय के मकान में एक दम से आग भड़क उठी जिसे देख कर सभी गांव बालों ने कड़ी मशकत से आग पर काबू पा लिया मगर तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था , वहीं बर्फबारी होने के कारण उदय ने पशुओं को अपने दूसरे मकान में रखा हुआ था जिस कारण इस आगजनी मैं कोई भी पशु धन की जानी नहीं हुई। गांव के उपप्रधान रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही गांव बालों ने आग लगी हुई देखी वैसे ही पूरा गांव आग बुझाने के लिए गए और आग पर काबू पा लिया मगर तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था , वहीं पुलिस थाना पतलिकुहल से थाना प्रभारी राजीव लखनपाल भी सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके के लिए रबाना हुए, भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद हो चुकी थी पुलिस फिर भी बर्फ में पैदल चल कर प्रभावित उदय से मिली और आगजनी की घटना को कलमबद किया, थाना प्रभारी राजीव लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस आगजनी मैं लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण अज्ञात है ।