कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
साजा माघ के उपलक्ष पर हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का नया गीत (बांकी शाऊंनी 5 ) यूट्यूब पर हुआ रिलीज
इंद्रजीत और सपना चौहान कुल्लवी संस्कृति को छोटे पर्दे अभिनय कर करोड़ो लोगों की पहली पंसद
करोडों लोगों की पसंद बन गई है शाऊंनी सीरीज
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचली लोक संस्कृति के संरक्षण में आगामी भूमिका निभाने बाले हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का नया गीत (बांकी शाऊंनी 5 ) साजा माघ के उपलक्ष में यूट्यूब पर रिलीज हो गया है इस नए गीत को इंद्र जीत ने खुद लिखा ब कंपोज किया है ये गीत लोक गायक इंद्र जीत के निजी यूटयूब चैनल पर रिलीज हुआ है इस से पहले शाऊंनी सीरिज के 4 भाग रिलीज हो चुके है शाऊंनी सीरिज को करोड़ों लोगों ने देखा ब पसंद किया है लोक गायक इंद्रजीत का हमेशा यही प्रयास रहता है कि हर गाने में हिमाचली संस्कृति दिखाई दें इस गीत मैं भी लोक गायक इंद्र जीत ने हिमाचल की संस्कृति को दर्शाया है इस गीत की शूटिंग थाची वैली जिला मंडी में की गई है इस गीत में इंद्र जीत के साथ लडकी की आवाज चारू शर्मा की है म्यूजिक सुरेंद्र नेगी ने दिया है वीडियो निर्देशक का किरदार हमेशा की तरह सुरेश सुर ने निभाया है सपना चौहान ने हमेशा की तरह शाऊंनी का किरदार निभाया है लोक गायक इंद्र जीत ने पूरी उम्मीद जताई है बांकी शाऊंनी 5 को भी लोगों का ढेर सारा प्यार आशीर्वाद मिलेगा