कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर हंस फाउंडेशन दे रहा निशुल्क डायलिसिस की सेवा-विक्रम सिंह नेगी
कहा-अप्रैल माह तक 10 अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा होगी शुरू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी हंस फाउंडेशन ने शुरू की निशुल्क डायलिसिस सुविधा
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के एक दर्जन सरकारी अस्पतालों में हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है ऐसे में हंस फाऊंडेशन डे कुल्लू जिला मुख्यालय क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भी निशुल्क डायलिसिस की सुविधा शुरू की है जिससे कुल्लू मंडी के साथ-साथ लाहौल स्पीति के डायलिसिस के मरीजों को भी निशुल्क सुविधा का लाभ मिलेगा। कुरुक्षेत्र अस्पताल में राही डायलिसिस कंपनी का टेंडर खत्म होने पर अब हंस फाउंडेशन डायलिसिस केंद्र में मरीज को डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से सैकड़ो डायलिसिस के मरीजों को घर द्वार पर निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।
हंस फाउंडेशन के डायलिसिस सीनियर मैनेजर इंडिया विक्रम सिंह नेगी ने कहा हिमाचल प्रदेश में सबसे पहले डायलिसिस मंडी जिला से हंस फाउंडेशन ने निशुल्क सेवा की शुरुआत की थी उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने पहले 12 स्वास्थ्य केदो पर निशुल्क की सेवा शुरू की गई थी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवम्बर माह में 10 अन्य स्वास्थ्य केदो पर डायलिसिस की निशुल्क सेवा शुरू करने का आग्रह किया है और अप्रैल तक प्रदेश के 10 अन्य स्वास्थ्य केदो पर भी लोगों को निशुल्क डायलिसिस की सेवा शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डायलिसिस यूनिट को टेक ओवर लिया है जिसमें आठ मशीनों के माध्यम से डायलिसिस के मरीजों को सुविधा दी जाएगी उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 16 मरीज को बैलेंस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा इमरजेंसी में भी मरीज को डायलिसिस की सेवा प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क डायलिसिस की सेवा प्रदान की जाती है ना तो मरीजों से और ना सरकार से किसी भी तरह का चार्ज लिया जाता है उन्होंने कहा कि डायलिसिस के मरीजों को वक्त पर डायलिसिस ना मिलने पर कई तरह की कॉम्प्लिकेशंस होती है ऐसे में सभी स्टाफ को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा हंस फाउंडेशन डायलिसिस केदो पर हिमाचल के लोगों को रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन देश के 11 राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है ऐसे में उत्तराखंड हिमाचल पंजाब में डायलिसिस की सेवाएं प्रदान कर रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मेघालय असम झारखंड राजस्थान में शुरू होने वाली है उन्होंने कहा कि यूपी और मेघालय में अगले माह तक डायलिसिस की सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में 10 डायलिसिस केंटो में निशुल्क सुविधा के लिए सरकार का आगरा आया है ऐसे में देश भर के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हंस फाउंडेशन लगातार कार्य कर रही है।
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाराज पवार ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हंस फाउंडेशन के द्वारा सरकार के साथ एमओयू के तहत पिछले कल हस फाउंडेशन को स्पेस हैंडोवर किया था उन्होंने कहा कि आज हंस फाउंडेशन के द्वारा डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है जिसमें पहले दिन तीन मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई है उन्होंने कहा कि कल मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा डायलिसिस की निशुल्क सुविधा रूप से शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क डायलिसिस की सुविधा से कुल्लू जिला के स्थानीय डायलिसिस के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन् के डायलिसिस केंद्र को पीएम एनडीपी पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड किया गया है जिससे किसी भी केंद्र में डायलिसिस की सुविधा को चेक कर सकता है उन्होंने कहा कि इस सुविधा से अब बैलेंस के मरीजों को हंस फाउंडेशन के द्वारा बेहतर निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए हंस फाउंडेशन का आभार भी व्यक्त किया
स्थानीय मरीज प्रवीण कुमार छूट ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हंस फाउंडेशन के द्वारा डायलिसिस की निशुल्क सुविधा शुरू की गई है उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से डायलिसिस करवा रहा हूं ऐसे में पिछले डेट वर्षों में डायलिसिस की अच्छी सेवाएं नहीं मिल रही थी उन्होंने कहा कि अब हंस फाउंडेशन के द्वारा डायलिसिस की सुविधा क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में शुरू की गई है जिससे आने वाले समय में डायलिसिस के मरीजों को हस फाउंडेशन के द्वारा बेहतर सुविधाएं मिलेगी उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क सेवा डायलिसिस की शुरू की गई है जिससे कुल्लू जिला के साथ-साथ लाहौल स्पीति और मंडी जिला के मरीजों को भी डायलिसिस की उचित सुविधा मिलेगी।